सोलन-दिनांक 05.09.2025-ज़िला दण्डाधिकारी एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने धार्मिक स्थानों की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों की बढ़ती संख्या एवं सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक आदेश जारी किए है।


आदेशों के अनुसार तीर्थ यात्रियों, बस ऑपरेटरों एवं अन्य हितधारकों की सुविधा के लिए ज़िला सूचना अधिकारी, एन.आई.सी. सोलन द्वारा एक सप्ताह के भीतर एक प्रपत्र तैयार किया जाएगा। यह प्रपत्र ज़िला प्रशासन सोलन की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

आदेशों के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोलन तथा पुलिस अधीक्षक बद्दी यह सुनिश्चित बनाएंगे कि सभी चैक पोस्ट और नाकों पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं तथा विशेष रूप से विशेष बसों, ट्रकों इत्यादि में यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों के विस्तृत विवरण का सत्यापन हो। यह भी सुनिश्चित बनाया जाएगा कि यह ब्यौरा स्थानीय प्रशासन के साथ साझा किया जाए और वेबसाइट पर अपलोड किया जाए।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन व बद्दी टूर एण्ड ट्रैवल संस्थानों, विभिन्न बस ऑपरेटरों व अन्य हितधारकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित बनाएंगे कि तीर्थ यात्रियों की जानकारी स्थानीय पुलिस थाना व ग्राम पंचायतों को उनके यात्रा पर जाने से पूर्व उपलब्ध करवाई जाए।

आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक धार्मिक यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का उत्तरदायित्व टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल संस्थाओं का होगा।

सभी संबंधित पक्षों से आग्रह किया गया है कि इन आदेशों की पूर्ण अनुपालना करें, तीर्थ यात्रियों की पूर्ण जानकारी रखी जाए और यह सूचना प्रशासन के साथ समय पर साझा की जाए ताकि किसी आपदा के समय त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके।