मुख्यमंत्री की ऐतिहासिक घोषणाओं से नई बुलंदियों को छूएगा सैनिक स्कूल

हमीरपुर 04 मई। हिमाचल प्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में ढांचागत विकास के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कृतसंकल्प हैं और इस दिशा में वह बहुत ही सराहनीय कदम उठा रहे हैं। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू संभवतः प्रदेश के ऐसे पहले बड़े नेता हैं, जोकि इस प्रतिष्ठित संस्थान के प्रति इतनी गंभीरता एवं संवेदनशीलता दिखा रहे हैं।
देश की तीनों सेनाओं, अर्द्धसैनिक बलों और विभिन्न विभागों को सैकड़ों अधिकारियों के साथ-साथ कॉरपोरेट सैक्टर को भी बेहतरीन अधिकारी दे चुका सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा पिछले कुछ दशकों से ढांचागत समस्याओं से जूझ रहा है। हालांकि, यह संस्थान रक्षा मंत्रालय के अधीन है, लेकिन इसके चहुमुखी विकास में हिमाचल प्रदेश सरकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री के सकारात्मक कदम से इस संस्थान की तस्वीर बदलने की उम्मीद जगी है।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने सवा दो साल के कार्यकाल के दौरान ही स्वयं दो बार सैनिक स्कूल का दौरा करके विभिन्न सुविधाओं का जायजा ले चुके हैं। इस वर्ष राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के शुभारंभ के लिए सुजानपुर पहुंचे ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों की डाइट मनी को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये करके बहुत बड़ी सौगात दी है। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने स्कूल में हॉस्टल निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में भी सैनिक स्कूल के ग्राउंड में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने के लिए बजट का प्रावधान करने का ऐलान किया है। हिमाचल प्रदेश के बजट में पहली बार सैनिक स्कूल का उल्लेख किया गया है। इन बड़ी घोषणाओं के अलावा भी उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से स्कूल के लिए हरसंभव मदद प्रदान करने तथा बजट में बढ़ोतरी करने का भरोसा दिया है।
सैनिक स्कूल के प्रति मुख्यमंत्री की इस उदारता से निःसंदेह इस संस्थान में ढांचागत विकास को बल मिलेगा।
2 नवंबर 1978 को स्थापित सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा ने बहुत कम समय में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। सीमित इनफ्रास्ट्रक्चर में भी इस स्कूल ने देश की तीनों सेनाओं को सैकड़ों बेहतरीन अफसर दिए हैं। इनमें से कई अधिकारी तो मेजर जनरल रैंक तक पहुंचकर देश के लिए सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। एक वर्ष में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों के नेशनल डिफेंस अकादमी में चयनित होने पर सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा को 4 बार प्रतिष्ठित ‘रक्षा मंत्री ट्राफी’ से नवाजा जा चुका है। अभी तक यह स्कूल देश की तीनों सेनाओं को लगभग 700 सैन्य अधिकारी प्रदान कर चुका है। इनके अलावा पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों, प्रशासनिक सेवाओं, मेडिकल, इंजीनियरिंग, कॉरपोरेट सेक्टर और अन्य क्षेत्रों में भी सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
सैनिक स्कूल के लिए मुख्यमंत्री की नई घोषणाएं इस संस्थान को नई बुलंदियों तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी।