सरकार ने अपने व्यादे के अनुसार 15 अप्रैल को खाद्य, बीज, कीटनाशक दवाई के निर्माता व विक्रेताओं की समस्या हल नही कि तो व्यापारी हरियाणा बन्द करके सड़को पर उतर करने पर मजबूर होगा- बजरंग गर्ग

सरकार ने अगर व्यापारियों पर सजा का कानून वापिस नही लिया तो व्यापार मंडल अनिश्चितकाल हड़ताल करेगा- बजरंग गर्ग

व्यापारी व उद्योगपतियों के सजा के कानून से प्रदेश में पहले से कही ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ेगा- बजरंग गर्ग

सरकार व्यापारियों पर नए-नए कानून बनाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके व्यापार व उद्योगों को ठप्प करने का काम कर रही है- बजरंग गर्ग

सरकार की गलत नीतियों से व्यापार व उद्योग पहले से कम हुआ है- बजरंग गर्ग

हरियाणा सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों पर से 3 साल के सजा का कानून तुरंत वापिस लेना चाहिए- बजरंग गर्ग

हिसार, 11.04.25-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारियों मीटिंग लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि अगर सरकार ने अपने व्यादे के अनुसार 15 अप्रैल को खाद्य, बीज, कीटनाशक दवाई के निर्माता व विक्रेताओं की समस्या हल नही कि तो व्यापारी हरियाणा बन्द करके सड़को पर उतर करने पर मजबूर होगा और अनिश्चितकाल हड़ताल करेगा। सरकार द्वारा व्यापारी व उद्योगपतियों पर सजा का कानून बनाना सरासर गलत है, जिसे किसी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। व्यापारी व उद्योगपतियों के सजा के कानून से प्रदेश में पहले से कही ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ेगा। सरकारी अधिकारी व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज करवाने का भय दिखाकर खुलेआम पैसें लेने का खेल खेलेगा। जिसका व्यापार मंडल विरोध करता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार व्यापारियों पर नए-नए कानून बनाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके व्यापार व उद्योगों को ठप्प करने का काम कर रही है अगर हरियाणा में व्यापार व उद्योग ठप्प हो जाएगें तो प्रदेश में पहले से ओर ज्यादा बेरोजगारी बढ़ेगी जबकि सरकार की गलत नीतियों से व्यापार व उद्योग पहले से कम हुआ है। यहां तक की गांवों में छोटे व मध्यम 70 से 80 प्रतिशत उद्योग ईकाई बन्द हो चुकी है। गांवों में छोटे-छोटे उद्योगों के माध्यम से गांव में ही लाखों माता, बहनें व युवाओं को रोजगार मिलता था। गांवों में उद्योग बन्द होने के लाखों लोग बेरोजगार हो गए। बेरोजगारी के कारण युवा नशे की दल-दल में धस्ता जा रहा है और हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ रहा है। इसी कारण आज हरियाणा पुरे देश में अपराध में अव्वल स्थान पर है। बजरंग गर्ग ने हरियाणा सरकार से अपील की है वह व्यापारी व उद्योगपतियों पर से 3 साल के सजा का कानून तुरंत वापिस ले ताकि खाद्य, बीज, कीटनाशक दवाई के व्यापारी व निर्माता सरकार के नियमों के अनुसार भय मुक्त होकर व्यापार कर सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि जो नकली समान बेचता है वह देश का दुश्मन है। व्यापार मंडल पुरी तरह से उसके खिलाफ है मगर गलत कानून के तहत ईमानदार व्यापारियों को नाजायज तंग करना सरासर गलत है।

इस अवसर पर डा. आरबी सिंह, कुनाल गोयल, लक्ष्मी नारायण मित्तल, विजय कथुरिया, विक्की बंसल, विपुल अरोड़, अनिल बंसल, सुनिल बंसल, मोहन चौधरी, राकेश मित्तल, विषय गोयल, वेद प्रकाश नारंग, रवि गोयल, प्रकाश मित्तल, सुशील, बलदेव, विनोद, पुनीत, सुनील, तिलक, मनोज, राकेश, ईश्वर, पंकज, कृष्ण, अश्वनी, राज कुमार, अशोक गुप्ता, हरीश, नरेन्द्र, सचिन, देवेंद्र, ओम प्रकाश, पाल राम, आत्मा राम, महेन्द्र, सुरेन्द्र, कुलदीप, रामकुमार, दलीप, अमन, कुलबीर, चिराग आदि खाद्य, बीज, कीटनाशक दवाई के निर्माता व विक्रेताओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।