चंडीगढ़, 09.05.24- हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन की मीटिंग का आयोजन राज्य मुख्यालय आर्य समाज सेक्टर 7 बी, चंडीगढ़ में किया गया। इस बैठक में चंडीगढ़ के पब्लिक स्कूलों के टीचर्स ने हिस्सा लिया। मीटिंग में राज्य सचिव विनोद शर्मा व राज्य प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पराज शर्मा ने स्काउट एंड गाइड के महत्व की जानकारी देते हुए सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों से अपने यूनिट को विस्तार पूर्वक चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे अपने स्कूलों में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की की इकाइयां व्यवस्थित करें। प्रशिक्षण के लिए तिथि निश्चित करें और चंडीगढ़ स्टेट कार्यालय को सूचित करें ताकि प्रशिक्षण को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने आग्रह किया कि सभी 15 दिन के भीतर दिए गए अकाउंट नंबर में पंजीकृत फीस और कोटा मनी जमा करवा दें। राज्य सचिव डॉ. विनोद शर्मा ने कहा कि इस वर्ष स्कूलों में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में स्टूडेंट्स को स्काउटिंग और गाइडिंग में क्रमबद्ध कोर्सों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।