*समाज में मानवता को जीवन्त बनाए रखने के लिए रखने के लिए जिला बिलासपुर में अने क स्वैच्छिक एवम समाजसेवी संस्थाएं अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान कर रही हैं।

BILASPUR, 08.05.24-समाज में मानवता को जीवन्त बनाए रखने के लिए रखने के लिए जिला बिलासपुर में अने क स्वैच्छिक एवम समाजसेवी संस्थाएं अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान कर रही हैं। अध्यक्ष रेड क्रॉस समिति एवं उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने आज बचत भवन में विश्व रेड क्रॉस दिवस की अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत अधिकतर स्वैच्छिक व सामाजिक संस्थाओं में वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता अत्यधिक है जो हमारे लिए गौरव की बात है। वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता से जहां उनके जीवन भर के अनुभवों का लाभ हमें मिलता है वही कार्य करने के लिए प्रेरणा भी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि समाज की व्यस्तता के साथ साथ सामाजिक चेतना व सहयोग के लिए कार्य करना अपने आप में अत्यंत प्रेरणादायक एवं सराहनीय है ऐसे कार्य करने वालों के प्रति समाज को कृतज्ञ होना चाहिए ।

उन्होंने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला में दिव्यांग जनों के लिए प्रशिक्षण कैंप लगाए गए जिसमें 275 जनों को आवश्यकताओं अनुरूप सहायक उपकरण प्रदान किए गए । 11 स्थानो पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल जागरूकता ट्रेनिंग कैंप और स्वस्थ्य जांच शिविर लगाए गए जिसमें लगभग 350 वरिष्ठ नागरिकों ने स्वास्थ जांच का लाभ लिया ।समिति द्वारा सेंट जॉन एंबुलेंस के सहयोग से फर्स्ट एड ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया सोसाइटी में 394 स्वयंसेवी सदस्य,340 रेड क्रॉस लाइफटाइम सदस,7 रेड क्रॉस पेट्रेन तथा दो रेड क्रॉस वाइस पेट्रन संबद्ध है ।
उन्होंने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान व्यक्ति द्वारा समाज कल्याण के लिए किया गया वह पुनीत कार्य है जो पीड़ित और जरूरतमंद इंसान को जीवन प्रदान करता है।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि पटेल ने कहा कि हमारा समाज बहुत ही चुनौतियों का सामना कर रहा है जिसमें नशे का बढ़ता चलन तथा बदलते समय के साथ बुजुर्गों की समस्याएं और उनकी अनदेखी शामिल है। उन्होनें कहा कि हमें इस दिशा में भी अपना सहयोग देना चहिए ताकि युवाओं को राचनात्मक कार्यों की की ओर मोड़ा जा सके और वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान की रक्षा की जा सके । सरकारी योजनाओं विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता का आभार है उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी सामाजिक व शैक्षिक संस्थानों को एकजुट होकर कार्य करना होगा ताकि लोगों की जीवन में बदलाव ला सके ।

उन्होंने उन्होंने समाज सेवा समाज में मानवता को जीवंत बनाए रखने के लिए किए जा रहे हैं सहयोग के प्रति लगभग 47 स्वैच्छिक व सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया जिसमें मुक्तिधाम, मां दुर्गा लंगर ट्रस्ट, दिव्यांग कल्याण संघ बिलासपुर, श्री सत्य साइ सेवा ऑर्गेनाइजेशन, आर्ट ऑफ़ लिविंग, चेतन रोड़ा सेक्टर, मानव सेवा संस्थान, बिटिया फाउंडेशन ,पीपल फाउंडेशन, हिमालय वेलफेयर फाउंडेशन, संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिलासपुर , राधा स्वामी सत्संग ब्यास, व्यास नगर समिति,जीव भावना पशु कल्याण समिति, मानव सेवा संस्थान, हिमालय वेलफेयर फाउंडेशन ,आशा किरण संस्थान ,लाडली फाउंडेशन, नेहरू युवक मंडल धार टटोह , समर्थ हमारी पहचान, अपराजिता बाल आश्रम भगेड़ , बाबा विश्वकर्मा मंदिर निर्माण समिति, पीर लखदाता अखाड़ा कमेटी, जिला वाल्मिक सभा बिलासपुर, नवदुर्गा संकीर्तन मंडल ,अखंड गायत्री परिवार बिलासपुर , व्यास रक्तदाता समिति, मानव विकास संस्थान कलोल, नेहा मानव सेवा समिति, संस्कार संस्था घुमारवीं, रैंनबो स्टार क्लब बिलासपुर, एकल नारी शक्ति संस्थान बिलासपुर, परमर्थम, देवभूमि ब्लड डोनेशन समिति, रोटरी क्लब बिलासपुर ,केहलुर हिमकल्प फाउंडेशन, मानव सेवा ट्रस्ट ,व्यास गौ सेवा समिति, सेव माउंट, मां की रोटी , गुरु मन सेवा समिति, मातृ छाया समिति, ज्ञान विज्ञान समिति, श्री सुखमणि साहिब सेवा समिति बिलासपुर, केहलूर सेवा समिति, दरिद्र नारायण, बिलासपुर सीनियर सिटीजन, के पदाधिकारी व सदस्यों को सम्मानित किया समाज में 100 बार से अधिक रक्तदान कर चुके रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें सुशील पुंडीर ,कमलेंद्र कश्यप, प्रदीप कालिया, करण चंदेल और राकेश पाठक शामिल है

इसके अतिरिक्त रक्तदान आयोजन में सहयोग देने वाले डॉक्टर कक्षम सहायक मनोज, किशोर मेहता तथा स्टाफ नर्स कल्पना को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर प्रवीण चौधरी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग हरीश मिश्रा जिला सचिव रेड क्रॉस अमित कुमार भी शामिल हुए।