20 अप्रैल को 33/11 सब स्टेशन सिद्धपुर के तहत बिजली बंद रहेगी
धर्मशाला, 18 अप्रैल: सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, सिद्धपुर कर्म चंद भारती ने सूचित किया है कि विद्युत उपकेंद्र 33/11 सब स्टेशन सिद्धपुर में विद्युत क्षमता के विस्तार हेतु नए पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना हेतु 20 अप्रैल, 2024 सुबह 9 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक सिद्धबाड़ी, सिद्धपुर, फतेहपुर, बागणी, रक्कड़ , तपोवन, झिओल, बरवाला, लोअर मोहली, गयतो मोनिस्ट्री, घिआरी पुल, रसां, बरेह, धिकतु, ठम्बा, दाड़ी, शीला, पासू, आईटीआई, झाकड़ी, उप्पर बड़ोल, लोअर बड़ोल, कंडी, चोला, खनिआरा, थात्री, सुक्कड़, योल, योल बाजार, नरवाना, उथराग्राम, कस्बा, चतेहर, स्लेट गोदाम, खुई बारग आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया

==================================

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होली में रिक्त सीटों के लिए 05 मई को होगी प्रवेश परीक्षा

अधिक जानकारी के लिए 78072-49855 पर किया जा सकता है संपर्क

चंबा, 18 अप्रैल-एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होली में कक्षा 9वीं में रिक्त सीटों (छात्रा-01 छात्र-02) के लिए 'प्रवेश परीक्षा' का आयोजन रविवार 05 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक इएमआरएस होली में किया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा में केवल हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित छात्र-छात्राएं जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 8वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो पात्र होंगे व इस शैक्षणिक सत्र मे 9वीं कक्षा में अध्यनरत होने चाहिए।

प्रवेश के इच्छुक एवं पात्र छात्र-छात्राओं को अपना आवेदन पत्र प्रवेश- परीक्षा के दिन 05 मई को ही पाठशाला में पहुंचकर सुबह 9 से 10:30 बजे तक जमा करवाने होंगे।

प्रवेश-परीक्षा का स्तर हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड एवं केन्द्रीय माध्‌यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित 8वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के समकक्ष होगा। प्रवेश परीक्षा में अग्रेजी, हिन्दी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय के 20-20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रवेश-परीक्षा के परिणाम को मैरिट के आधार पर छात्र-छात्राओ को कक्षा 9वीं में प्रवेश दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 78072-49855 पर संपर्क किया जा सकता है।

========================================

लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर बैठक आयोजित
चंबा ,18 मई-लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी चुराह शशी पाल शर्मा की अध्यक्षता में आज बूथ लेवल अधिकारियों ( बीएलओ) तथा सुपरवाइजर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने चुनावों से संबंधित को विभिन्न कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने को के निर्देश दिए । उन्होंने अनुपस्थित मतदाता की श्रेणी में 85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व दिव्यांग मतदाताओं को द्वारा घर मतदान करवाने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए ।
उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को मतदान दलों की सुविधा के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाने को भी कहा।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बूथ स्तर पर लोगों को जागरूक करने हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के गठन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मिशन 414 के तहत जागरूकता गतिविधियों में दूर दराज के क्षेत्र को शामिल करने तथा प्रभावी जागरूकता गतिविधियां सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए ।