मतदान केंद्रों के भवनों में परिवर्तन

मंडी, 27 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जिला मंडी के कुछ-एक मतदान केंद्रों के भवनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण वहां पर स्थित मतदान केंद्र को अन्य भवनों में स्थापित किया है।
उन्होंने बताया कि करसोग विधानसभा क्षेत्र के कोट कपडयास मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुजरोधार से बदलकर राजकीय उच्च पाठशाला गुजरोधार, सिराज विधानसभा क्षेत्र के लेहथाच के मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला जुहीथाच से राजकीय प्राथमिक पाठशाला जुहीथाच के नए भवन, बागी के मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला बागी भनवास से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागी भनवान तथा खोलानाला मतदान केंद्र को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोलानाला से पंचायत घर खोलानाला परिवर्तित किया गया है ।
उन्होंने बताया कि दं्रग विधानसभा क्षेत्र के देवरी मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला देवरी से पंचायत घर देवरी, मंडी सदर क्षेत्र के भरगांव मतदान केंद्र को राजकीय उच्च पाठशाला भरगांव से राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरगांव, जंद्रोला मतदान केंद्र को राजकीय माध्यमिक पाठशाला नेरल से राजकीय प्राथमिक पाठशाला नेरन, मराथु मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला मराथु से राजकीय माध्यमिक पाठशाला मराथु तथा लोअर भगवाहन मतदान केंद्र को अधिशाषी अभियंता, परियोजना वृत, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के कार्यालय से राजकीय प्राथमिक पाठशला भगवान में परिवर्तित किया गया है। बल्ह विधानसभा क्षेत्र के छजवाणा रा खाबू मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला छजवाण खाबू-1 से राजकीय उच्च पाठशाला छजवाण खाबू, हल्यातर मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला हल्यातर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हल्यातर, भडयाल मतदान केंद्र को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू से राजकीय प्राथमिक पाठशाला घासणू जबकि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के कलथर मतदान केंद्र को राजकीय उच्च पाठशाला कलथर से राजकीय उच्च पाठशाला कलथर के नए भवन में परिवर्तित किया गया है।