चण्डीगढ़, 24.02.24- : इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र का 37वां दीक्षांत समारोहये कार्यक्रम पंजाब के खन्ना शहर में आयोजित हुआ जिसमें देश भगत विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. जोरा सिंह मान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिनका स्वागत इग्नू की सीनियर रीजनल डायरेक्टर डॉ. संतोष कुमारी ने किया।

डॉ. जोरा सिंह ने इस अवसर पर ज्ञानवर्धक भाषण देते हुए कहा कि गुरु वो दीपक होते हैं जो अंधेरे में भी हमें उजाला देते हैं वो वृक्ष होते हैं, जो खुद धूप सह के हमें छाँव देते हैं और वो पेड़ होते हैं जो हमेशा हमें मीठा फल देते हैंहमारे अंदर से अज्ञान के अंधरे को दूर कर ज्ञान का प्रकाश भर देते हैंहमसे ज्यादा हममें विश्वास रखते हैंशिक्षक हमें केवल पढ़ाते नहीं बल्कि हमें आकार देते हैं, एक ज़िम्मेदार नागरिक बनाते हैं हममें गलतियां निकालते हैं, इसलिए नहीं ताकि हम हताश हो बल्कि इसलिए ताकि हममें निरंतर सुधार हो हमें बाहरी दुनिया के लिए तैयार करते हैं। उन सभी मुश्किलों के लिए जो जीवन के हर नए पड़ाव पे हमें मिलेंगे। उन्होंने स्नातकों को और भी उत्साह व समर्पण के साथ अपने पेशेवर क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस समारोह में स्नातक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गयी।