चंडीगढ़, 29.12.22- : भारत सरकार की गरीब और जरूरतमंदो परिवारों के लिए फ्री राशन वितरण स्कीम को ओर अधिक सुचारू ढंग से लागु करने के लिए शहर की समस्या समाधान टीम ने चंडीगढ़ के प्रशासक समेत खाद्य व आपूर्ति विभाग के सचिव व निदेशक को पत्र लिख कर अपने सुझाव दिये है|

समस्या समाधान टीम के माह सचिव दिनेश दलेरे ने कहा की हमारी टीम के सदस्यों ने शहर के विभिन्न इलाको में डी बी टी स्कीम के तहत मिलने वाले राशन प्रणाली को बारीकी से देखा और पाया की ये स्कीम गरीब लोगो के लिए बहुत उपयोगी है परन्तु कई जरुरतमंद परिवारों की जगह सम्पन्न परिवार इस स्कीम का लाभ ले रहे है इसलिए हमारी संस्था ने इस स्कीम के तहत सूची में दर्ज परिवारों के सत्याप्न्न व जरूरतमंदो के नामों को शामिल करने की विनती की है |

संस्था के अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा की नियम के मुताबिक एक परिवार में एक ही सदस्य इस स्कीम का लाभ ले सकता है परन्तु हमने ये भी पाया की एक ही परिवार अपने परिवार के अलग अलग सदस्यों के नाम से भी इस स्कीम का दोगुना व तिगुना लाभ भी ले रहे है | हमे ये भी देखने को मिला है की बहुत से सम्पन्न परिवारों के मुखिया अपनी पत्नी के नाम से लाभ ले रहे है इसलिए हमारी संस्था ने सूची को आधार कार्ड से जोड़ते हुए घर/परिवार के पुरुष मुखिया के नाम से सूची तैयार करने और पुरुष मुखिया ना होने की सूरत दस्तावेज चेक करके ही महिला का नाम सूची में दर्ज करने को कहा गया है ताकि सरकारी सरकारी खजाने को चपत ना लगे व जरुरतमंद गरीब की ही राशन मिले|