कार्यालयों/भवनों में हीटर व अंगीठी के सुरक्षित उपयोग को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
ऊना, 24 दिसम्बर। ऊना जिले में सर्दी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने हीटर, अंगीठी के सुरक्षित उपयोग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जतिन लाल ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए हीटर, केरोसिन हीटर एवं कोयले की अंगीठी जैसे उपकरणों का असावधानीपूर्वक उपयोग आग लगने एवं अन्य गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि सर्दियों के दौरान इन उपकरणों का सुरक्षित एवं जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि सर्दी के मौसम में कार्यालयों, सरकारी-निजी भवनों एवं आवासीय परिसरों में शॉर्ट सर्किट, ओवरलोडिंग, ओवरहीटिंग, घटिया गुणवत्ता के विद्युत उपकरण एवं गलत वायरिंग के चलते आग लगने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में समय रहते आवश्यक सावधानियां अपनाकर आग की घटनाओं को प्रभावी रूप से रोका जा सकता है।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यालय में एक जिम्मेदार कर्मचारी को नामित किया जाए, जो प्रतिदिन कार्यालय समय समाप्त होने के उपरांत यह सुनिश्चित करे कि सभी विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद कर दिए गए हों। इसके साथ-साथ कार्यालयों में स्थापित सभी उपकरणों एवं उनकी वायरिंग की नियमित अंतराल पर जांच कराना अनिवार्य किया जाए, ताकि किसी भी तकनीकी खामी को समय रहते दूर किया जा सके।
आग लगने की स्थिति में बिना देरी किए अग्निशमन सेवा के आपातकालीन नंबर 101 या 1077 पर सूचना दें। यह न मानें कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पहले ही सूचना दी जा चुकी होगी, क्योंकि त्वरित सूचना से जान-माल की हानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों तथा भवनों में विद्युत पॉइंट्स एवं कनेक्शनों का समुचित निरीक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सर्दियों में हीटिंग उपकरणों के अधिक उपयोग से उत्पन्न अतिरिक्त लोड के कारण किसी भी प्रकार का विद्युत जोखिम न रहे और आग की अप्रिय घटनाओं से बचाव सुनिश्चित हो सके।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्त विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों एवं भवनों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था एवं अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा अग्निशमन विभाग अथवा उनके द्वारा अनुशंसित किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से नियमित निरीक्षण एवं अग्नि सुरक्षा ऑडिट अवश्य करवाएं।
उन्होंने बताया कि सर्दियों में घरों एवं कार्यालयों में ऊष्मा बनाए रखने के लिए प्रयुक्त हीटर, केरोसिन हीटर एवं अंगीठी आदि के उपयोग के दौरान उचित वेंटिलेशन की व्यवस्था करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि कमरों में उत्पन्न गैसों का सुरक्षित निकास हो सके और किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न बने।
*’सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें’
उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि इन दिशा-निर्देशों का पालन करें और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
===================================
जीडीएच इंडस्ट्रीज़ और देवभूमि ग्लास प्रा. लि. बसाल में भरे जाएंगे 69 पद
साक्षात्कार 26 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में
ऊना, 24 दिसम्बर। मैसर्ज जीडीएच इंडस्ट्रीज़ बसाल और देवभूमि ग्लास प्राइवेट लिमिटेड बसाल में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। यह साक्षात्कार 26 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में लिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी, ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि जीडीएच इंडस्ट्रीज़ बसाल में प्लांट हेल्पर के 10 पद, प्रेस हेल्पर के 25, फरनास हेल्पर के 15, सुपरवाइजर के 2, प्रेस ऑप्रेटर के 4, फरनास ऑप्रेटर के 2, टेबल ऑप्रेटर के 2 और टूल/डाई ऑप्रेटर के 5 पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही, देवभूमि ग्लास प्रा. लि. में सेल्ज़ और मार्किटिंग एग्जिक्यूटिव के 3 पद और स्टोर कीपर का 1 पद भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्लांट हेल्पर, प्रेस हेल्पर और फरनास हेल्पर के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं और 10वीं तथा प्रेस ऑप्रेटर, फरनास ऑप्रेटर, टेबल ऑप्रेटर एवं टूल/डाई ऑप्रेटर पदों के लिए 10वीं निर्धारित की गई है। इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तथा वेतन सरकारी मानदंडों के अनुसार दिया जाएगा। इसके अलावा सुपरवाइजर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं और स्नातक, 1 से 3 वर्ष का अनुभव और आयु सीमा 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
सेल्ज़ एंड मार्किटिंग एग्जिक्यूटिव पद के लिए शैक्षणिक योग्यता एमबीए, 2 से 3 वर्ष का अनुभव, आयु सीमा 25 से 45 वर्ष तथा वेतन 20 से 25 हज़ार रूपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा स्टोरकीपर पद के लिए स्नातक, 2 से 3 वर्ष का अनुभव, आयु सीमा 25 से 45 वर्ष और 15 से 18 हज़ार रूपये वेतन दिया जाएगा।
अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र, बायोडाटा व मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98050-54957 पर सम्पर्क कर सकते हैं। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।