धर्मशाला, 6 सितम्बर: विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत एवं उपभोक्ता हितैषी बनाने के उद्देश्य से Revamped Distribution Sector Scheme आरडीएसएस के अंतर्गत नाॅर्थ जोन की समीक्षा बैठक का आयोजन आज धर्मशाला में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय के बैठक कक्ष में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता उप मुख्य सचेतक एवं शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया द्वारा की गई तथा इसमें जिला के विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आरडीएसएस योजना से जुड़े विभिन्न कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
केवल पठानिया ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रदेश में विद्युत ढांचे को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पुराने ट्रांसफाॅर्मरों और तारों का नवीनीकरण, नई लाइनों का निर्माण, तथा स्मार्ट मीटरिंग को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे न केवल बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाया जाएगा बल्कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत प्रणाली को सुदृढ़ करने एवं लाइन लाॅस को कम करने के लिए विभिन्न कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों पर कुल 7.74 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। स्वीकृत कार्यों में केबलिंग, फीडर बाइफरकेशन, नई एचटी लाइनें, ट्रांसफार्मरों का सुदृढ़ीकरण, एलटी लाइनों का उन्नयन, नई 33 केवी लाइन, तथा 11 केवी लाइनों का पुनर्निर्माण और सुदृढ़ीकरण शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की नियमित फील्ड विजिट की जाए। केवल पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण में संवेदनशीलता और तत्परता बरतें।
उन्होंने कहा कि कम्पनियों को सीएसआर के अंतर्गत सामाजिक उत्थान जैसे क्षेत्रों में कार्य करने को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि स्थानीय जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आरडीएसएस कार्य से जहां बिजली व्यवस्था सुदृढ़ हो रही है, वहीं कम्पनियों द्वारा सीएसआर गतिविधियों में योगदान देने से विकास कार्यों को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के विभिन्न कार्यों में लगी कम्पनियों में आईटीआई के प्रशिक्षुओं की सेवाएं लेने के लिए संबंधित आईटीआई संस्थानों के प्राचार्यों का भी सहयोग लिया जाए, ताकि युवाओं को व्यावहारिक अनुभव मिल सके और स्थानीय स्तर पर कौशल विकास को बढ़ावा मिले।
बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में मुख्य अभियंता अजय गौतम, अधीक्षण अभियंता परिचालन वृत कांगड़ा अमन कुमार, अधिशासी अभियंता धर्मशाला डिवीजन विकास ठाकुर, शाहपुर डिवीजन अमित शर्मा, अधिशासी अभियंता वर्कस धर्मशाला विरेन्द्र कुमार अन्य अधिकारी और आरवीएनएल तथा स्मार्ट मीटर कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।