कुंडूनी गांव में भूस्खलन, 22 परिवार प्रभावित, 10 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त
प्रशासन ने सुरक्षित निकाले सभी परिवार, राहत शिविर स्थापित
*जोगिंदर नगर, 03 सितम्बर :*जोगिंदर नगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कुंडूनी गांव में हुए भूस्खलन से लगभग 22 परिवार प्रभावित हुए हैं। इनमें से 10 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी भी व्यक्ति की जान का नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि एक गाय भूस्खलन की चपेट में आकर दब गई है।
एसडीएम जोगिंदर नगर मनीष चौधरी ने बताया कि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुबह ही मौके पर पहुंचकर प्रभावित घरों को खाली करवा दिया। चूँकि भूस्खलन का सिलसिला अभी भी जारी है, एहतियातन सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
प्रभावित परिवारों के लिए प्रशासन द्वारा अस्थायी राहत शिविर की व्यवस्था की गई है। इन्हें बस्सी स्थित सोनी एन्क्लेव होटल में ठहराने के साथ भोजन की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रभावित परिवारों के पशुओं के लिए भी ठहरने और देखभाल की अलग से व्यवस्था की गई है।
एसडीएम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है। बचाव एवं राहत कार्य अभी भी जारी है तथा प्रभावित परिवारों को समय से उचित फौरी राहत भी प्रदान की जाएगी।
=======================================
जंगमबाग में भूस्खलन से सात लोगों की मौत की पुष्टि
सुंदरनगर, 3 सितम्बर 2025-उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चांबी के जंगमबाग गांव में मंगलवार शाम को भारी वर्षा के कारण पहाड़ी से भूस्खलन हुआ। इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही जिला व उपमंडल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य आरंभ कर दिया। इस कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गईं तथा आवश्यक मशीनरी का प्रयोग किया गया।
उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के दौरान मौजूद थे।
भूस्खलन से दो मकान (एक पक्का और एक कच्चा) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक पक्का मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। इसके अलावा दो स्कूटी और एक टाटा सुमो भी मलबे में दब गई।
इस प्राकृतिक आपदा में सात लोगों की जान गई है। सात लोगों में गांव जंगमबाग की 30 वर्षीय भारती पत्नी गुरप्रीत सिंह, 3 वर्षीय किरत पुत्री गुरप्रीत सिंह, 35 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र सरवजीत सिंह, 56 वर्षीय सुरेन्द्र कौर पत्नी सरवजीत सिंह, 70 वर्षीय शांति देवी पत्नी शिव चंद तथा तहसील सुंदरनगर के गांव डढयाल के 64 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र हेत राम, गांव खतरवाड़ के 25 वर्षीय राहुल पुत्र घनश्याम शामिल है।
एसडीएम ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चला और सभी सात गुमशुदा लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया जारी है।
==========================================
हरसौर और गारली में दी महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी
दस दिवसीय विशेष अभियान के तहत आयोजित किए जागरुकता कार्यक्रम
बिझड़ी 03 सितंबर। महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं, सुविधाओं और अधिनियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आरंभ किए गए दस दिवसीय विशेष अभियान केे तहत बुधवार को बाल विकास परियोजना बिझड़ी के अंतर्गत आंगनवाड़ी सर्कल हरसौर और गारली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला हब फॉर विमेन इंपॉवरमेंट द्वारा आयोजित किए गए इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने की।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि दस दिवसीय अभियान के दौरान जागरुकता शिविरों, नामांकन अभियानों, सामुदायिक कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और अन्य गतिविधियों के माध्यम से महिला केंद्रित योजनाओं के बारे में जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 12 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के लिए एक विषयगत कैलेंडर बनाया गया है, जिसमें दैनिक विषय एवं गतिविधियां तय की गई हैं।
उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति में महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इसके विभिन्न घटकों का उद्देश्य हिंसा की शिकार या कठिन परिस्थितियों में रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता करना तथा महिलाओं को सशक्त बनाना है।
उन्हांेने बताया कि हिंसा या अन्य संकटों से ग्रस्त महिलाओं की तत्काल मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टॉल-फ्री नंबर 181 पर 24 घंटे हेल्पलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा उन्हें अस्थायी आश्रय, कानूनी सहायता, मनो-सामाजिक परामर्श जैसी एकीकृत सेवाओं का प्रावधान भी किया गया है।
दीर्घकालिक सहायता के लिए संस्थागत देखभाल, गर्भधारण के चरण से लेकर अन्य शारीरिक, वित्तीय और सामाजिक स्थिति के मद्देनजर महिलाओं की आवश्यकताओं की देखभाल भी इसमें शामिल की गई है। महिलाओं से अपराधों की रोकथाम और उनका सम्मान सुनिश्चित करने के लिए व्यवहार परिवर्तन, लैंगिक संवेदनशीलता, वकालत, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण जैसे विषयों का भी इसमें विशेष ध्यान रखा गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति की दो उप-योजनाएं ‘संबल’ और ‘सामर्थ्य’ हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाई गई ‘संबल’ उप-योजना में, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी मौजूदा योजनाओं को कुछ संशोधनों के साथ शामिल किया गया है और नारी अदालत- महिला सामूहिक- का एक नया घटक जोड़ा गया है।
========================================
हमीरपुर में 16 को होगा भूतपूर्व सैनिक परिवारों की समस्याओं का निवारण
सब एरिया कमांडर मुख्यालय पठानकोट के अधिकारी सुनेंगे समस्याएं, योजनाओं की जानकारी भी देंगे
हमीरपुर 03 सितंबर। भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की समस्याओं के निवारण और उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए 16 सितंबर को हमीरपुर के टाउन हॉल में एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
थल सेना के सब एरिया कमांडर मुख्यालय पठानकोट की ओर से सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जाने वाले इस सम्मेलन में भूतपूर्व सैनिकों, इनके आश्रितों और वीर नारियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उनकी समस्याओं का निवारण किया जाएगा।
सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक स्क्वॉड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) मनोज राणा ने जिला के सभी भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों और वीर नारियों से इस सम्मेलन का लाभ उठाने की अपील की है।