सोलन -दिनांक 10.05.2025-सोलन ज़िला मुख्यालय सहित ज़िला के अन्य सभी न्यायालयों में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह जानकारी ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव आकांक्षा डोगरा ने दी।
उन्होंने कहा कि इन लोेक अदालतों का आयोजन ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन अरविन्द मल्होत्रा की अध्यक्षता में किया गया।
आकांक्षा डोगरा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के अवसर पर कुल 10403 मामलों को सुनवाई के लिए पूर्व लोक अदालत बैठक एवं लोक अदालत की विभिन्न बैंच के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि इनमें से 2787 मामलों का निपटारा विभिन्न पक्षों की आपसी सहमति से किया गया। उन्होंने कहा कि इन मामलों में कुल 77912058 रुपए की राशि समझौता राशि रही।
ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव ने कहा कि इन मामलों में मोटर वाहन चालानों के 9168 मामाले भी विभिन्न बैंच के समक्ष प्रस्तुत किए गए। इनमें से 2168 मामलों का निपटारा किया गया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत आज ज़िला सोलन के नालागढ़, कसौली, अर्की तथा सोलन मुख्यालय में 12 लोक अदालत बैंच गठित की गई। उन्होंने कहा कि मई, 2025 में पूर्व लोक अदालत बैठकें भी करवाई गई।