धर्मशाला, 10 मई। उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने जानकारी देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में शिक्षा ग्रहण कर रहे 40 के करीब हिमाचली छात्रों को सुरक्षित वापिसी सुनिश्चित की जा रही है, इसमें कांगड़ा जिला के 17, मंडी के चार, हमीरपुर के पांच, सिरमौर के चार, कुल्लु से एक, मंडी से तीन, लाहौल से एक, उना से एक बिलासपुर से दो, सोलन से दो छात्र शामिल हैं। शनिवार शाम को यह छात्र जम्मू पहुंच गए हैं तथा रविवार सुबह इनको हिमाचल में उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट कर, जम्मू-कश्मीर, विशेष रूप से श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे हिमाचली विद्यार्थियों को सुरक्षित वापिस लाने का आग्रह किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि इन छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों की चिंता को समझते हुए त्वरित छात्रों को सुरक्षित लाने के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छात्रों की सुरक्षा और कुशलता राज्य सरकार के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस दिशा में हरसम्भव कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि यह सभी छात्र एचआरटीसी की बस नंबर एचपी-38एच-1295 के माध्यम से आ रहे हैं तथा इस बस के कंडक्टर जतिन मोबाइल नंबर 9906816445 है।