नीलोखेड़ी, 08.09.25- राजीव गांधी पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने "हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी" अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा और देश की अर्थव्यवस्था व स्वाभिमान मजबूत होगा। पंचायत प्रतिनिधियों ने अभियान को जन-आंदोलन बनाने का संकल्प लिया। डॉ. चौहान ने प्रतिनिधियों से विकासात्मक सपने साकार करने की अपील की। संस्थान की प्राचार्या डॉ. सोनिका भट्टी ने प्रतिनिधियों को अधिकारों व योजनाओं की जानकारी लेकर प्रभावी कार्य करने की सलाह दी।

इस अवसर पर नीलम छिकारा योजना विशेषज्ञ, लेक्चरर वीरेंद्र ग्रेवाल, लेक्चरर डिंपी मल्होत्रा, मास्टर ट्रेनर नारायण दत्त, लखविन्द्र कुमार, देशराज, सुमन देवी (चेयरपर्सन राजौंद), राजन (उपाध्यक्ष राजौंद), देवेंद्र (उपाध्यक्ष उचाना), सुरेन्द्र सिंह और सौरभ अरोड़ा आदि मौजूद रहे।