सभी के सहयोग से सफल होगा नशा मुक्त भारत अभियान-2 - उपायुक्त
मानसिक स्वास्थ्य के लिए टॉल फ्री नम्बर 14416 के बारे में जागरूक करने के निर्देश


सोलन-दिनांक 11.05.2025-उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जाएगा। मनमोहन शर्मा आज यहां मादक पादर्थों एवं नशा मुक्त भारत अभियान-2 के अंतर्गत ज़िला स्तरीय कार्य योजना की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूचे समाज पर विपरीत असर डाल रही है। उन्होंने कहा कि नशा स्वास्थ्य व आर्थिक हानि के साथ-साथ सामाजिक सम्मान पर भी दुष्प्रभाव डालता है और नशे का सेवन एक व्यक्ति के साथ-साथ उसके परिवार और समाज को पूर्ण रूप से नष्ट कर देता है।
उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में 20 जून से 31 अगस्त, 2025 तक भांग उखाड़ो अभियान कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए वन विभाग, पंचायती राज संस्थाओं, स्वास्थ्य विभाग तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से आग्रह किया कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें जहां भांग के पौधे पाए जाते है ताकि इन्हें सफलतापूर्वक समाप्त किया जा सके।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर स्कूलों में बच्चों को नशा निवारण पर व्याख्यान के माध्यम से जागरूक करें तथा इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग से सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पंचायती राज विभाग को निर्देश दिए कि वह मानसिक स्वास्थ्य के लिए टॉल फ्री नम्बर 14416 के बारे में सभी को जागरूक करें। उन्होंने इस टॉल फ्री नम्बर के विषय में सभी स्कूलों में छात्रों को जागरूक करने और विद्यालयों में इस नम्बर की जानकारी देने के निर्देश दिए।
मनमोहन शर्मा ने निर्देश दिए कि यदि सोलन ज़िला के किसी क्षेत्र में अफीम की खेती पाई जाती है तो उसे भी नष्ट किया जाए। उन्होंने औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए कि ज़िला में दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित बनाएं कि कोई भी दवा चिकित्सक के लिखित परामर्श के बिना न दी जाए। उन्होंने इस दिशा में नियमित कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशे की समस्या में बढ़ौतरी दृष्टिगोचर हो रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान-2 के तहत 272 ज़िलों को चिन्हित किया गया है जिसमें सोलन ज़िला भी शामिल है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा, पंचायती राज, स्वास्थ्य, पुलिस, आबकारी, परिवहन, पर्यटन, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग को अपने-अपने विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त कर बहुमूल्य सुझाव शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन राजकुमार चंदेल, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम सिंह कायथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राकेश प्रताप, ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी, ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र राणा, सहायक अरणयपाल चन्द्रिका शर्मा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गगनदीप राज हंस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

==============================

सोलन-दिनांक 11.05.2025

ज़िला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का प्रस्ताव प्रकाशित

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने सोलन ज़िला के सभी 17 ज़िला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का प्रस्ताव सार्वजनिक रूप से प्रकाशित करने की अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 09 तथा अन्य आवश्यक नियमों का पालन करते हुए जारी की गई है।
यह अधिसूचना उपायुक्त कार्यालय सोलन सहित पंचायत समिति कार्यालय सोलन कण्डाघाट, धर्मपुर, कुनिहार, पट्टा और नालागढ़ सहित सम्बन्धित ग्राम सभा मुख्यालय में उपलब्ध है। यदि कोई व्यक्ति ज़िला परिषद सोलन के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की प्रस्तावना के सम्बन्ध में कोई आपत्ति अथवा आक्षेप प्रस्तुत करना चाहता है तो वह अधिसूचना के जारी होने के 07 दिवस के भीतर उपायुक्त कार्यालय सोलन में पुष्ट आधार के साथ प्रस्तुत कर सकता है।
अधिसूचना के अनुसार ज़िला परिषद संख्या 01 दाड़ला में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम सभा बेरल, चाखड़, दाड़ला, रौड़ी, बरायली, दसेरन, क्यारड़, ग्याणा, कश्लोग, कोटलु, मांगल, बागा, मांगू, नवगांव, पारनु, संघोई, सन्याडी मोड़ और सेवड़ा चण्डी को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 02 धुन्धन में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम सभा हनुमान बड़ोग, बखालग, बलेरा, साई, बड़ोग, बंसतपुर, धुन्धन, कुंहर, जघून, मटेरनी, पट्टा, घनागुघाट, सारमा, सरयांज, शहरोल, सूरजपुर, दावंटी और दानोघाट को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 03 भूमती में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम सभा सरली, भूमती, सानण, चम्यावल, समोग, डुमैहर, बनोह, मान, पलानियां, चाईयां धार, रोहांज जलाना, देवरा, कोटली, पलोग, खनलग, दधोगी, बातल, कुनिहार और कोठी को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 04 बाकना में कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम सभा कनैर, जधाणा, ममलीग, सतड़ोल, सायरी, काहला, कोट, वाकना, पौधना, छावशा, देलगी और क्वारग को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 05 दंघील में कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम सभा सिरीनगर, मही, बीशा, सैंज, तुन्दल, बांजणी, सकोड़ी, चायल, नगाली, झाजा, हिन्नर, रहेड़, दंघील और बाशा को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 06 सलोगड़ा में सोलन विकास खण्ड की ग्राम सभा बसाल, धरोट, जौणाजी, कोठों, मशीवर, ओच्छघाट, पड़ग, सलोगड़ा, सन्होल, सेरबनेड़ा, सेरी, शामती, नौणी मंझगांव, शमरोड़, डांगरी, आंजी और सपरुन को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 07 चेवा में सोलन विकास खण्ड की ग्राम सभा अन्हेच बड़ोग, सुल्तानपुर, भोजनगर, भोली, चामत भड़ेच, चेवा, देवठी, रणों, काबा कलां, नेरी कलां, शडियाणा, तोप की बेड़, कोरों, हरिपुर, भारती, जाबल जमरोट, जाडली, कक्कड़हट्टी और पट्टा बरावरी को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 08 धर्मपुर में धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम सभा आंजी मातला, बनासर, मेहलों, चम्मों, धर्मपुर, गुल्हाड़ी, हुडंग, जाबली, कोटी नाम्ब, प्राथा, रौडी, कोटला और नारायणी को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 09 टकसाल में विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम सभा चामियां, गनोल, गड़खल सनावर, कसौली गड़खल, सनवारा, कोट, कोट बेजा, नाहरी, निचली गांगुडी, जंगेशु और टकसाल को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 10 दाड़वा में विकास खण्ड पट्टा की ग्राम सभा कृष्णगढ़, बढ़लग, बाडियां, भावगुड़ी, बुघार कनैता, चण्डी, दाड़वां, ढकरियाणा, घड़सी, गोयला, जाडला, मन्ढेसर और जगजीत नगर को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 11 मंधाला में विकास खण्ड पट्टा की ग्राम सभा बरोटीवाला, सूरजपुर, हरिपुर संढोली, गुल्लरवाला, भटोली कलां, नालका, कालू झिण्डा, मंधाला, पट्टानाली, कैंडोल, साई और सौडी को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 12 खेड़ा में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा ढेला, थाना, लेही, किशनपुरा, नन्दपुर, मलपुर, मानपुरा, सुनेहड़, लोधीमाजरा और खेड़ा को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 13 रडियाली में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा किरपालपुर, भाटियां, ढांग निहली, मंझोली, गागुवाल, प्लासी कलां, रडियाली और राजपुरा को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 14 दभोटा में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा बरूणा, भोगपुर, माजरा, रेडु उपरला, गोलजमाला, कश्मीरपुर, रिया, दभोटा, नवागांव और पंजैहरा को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 15 बारियां में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा बारियां, बधोखरी, बेहडी, बायला, चमदार, छियाछी, दिग्गल, मनलोग कलां, चिल्लड, मटूली, बवासनी और रामशहर को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 16 नन्ड में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा लूनस, नन्ड, भियुखरी, धरमाणा, डोली, क्यार कनैता, कोइडी, लग, जयनगर, मित्तियां, मलौण, कोहू, पोले दा खाला, रतवाड़ी, सरौर, सौर और चडोग को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 17 बगलैहड में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा बेरछा, घोलोंवाल, जगतपुर, जोघों, जुखाडी, करसौली, खिल्लियां, कुण्डलु, बाहा, मस्तानपुर, मलैहणी, घड़याच, बघेरी, जगनी और बगलैहड़ को सम्मिलित किया गया है।

===========================

सोलन -दिनांक 11.05.2025

17 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 17 मई, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 17 मई, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक कण्डाघाट, डोलग, परोथा, डेढ़घराट, शन्हेच, टिक्कर, माही, सिरीनगर, हाथो, पलेच, शलुमणा, हिमुडा, वाकनाघाट, छावशा, डुमैहर, कोट, क्वारग, कोठी, बाहरा, आंजी ब्रहमणा, सैंज, गोग, कैथलीघाट, शालाघाट, क्यारी बंगला, बीशा, बाशा, सुरो, जे.पी. विश्वविद्यालय, चायल, दोची, मिलिट्री स्कूल, जीतनगर, आलमपुर, भलावग, हिन्नर, कुरगल, मिहानी, बिन्नू, डुबलु, नगाली तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम एवं किन्ही अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त तिथि व समय पर परिवर्तन किया जा सकता है।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।