ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज की अपील पर टीवी चैनलों द्वारा सायरन बजाने बंद किए, मंत्री विज ने खुशी जताई और धन्यवाद किया
पाकिस्तान के कुछ ड्रोन तो ऐसे थे जिनमें ये बारूद डालना भूल गए थे, ये सिर्फ दिखाना चाहते है : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम की भी जमकर तारीफ की
हमने अपनी चारपाई के नीचे लाठी मारकर नहीं देखा, मोदी ने जी ने एक्सपर्ट लोगों को उत्साहित किया और आज हम विश्वस्तरीय हथियार बना रहे हैं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
सिन्धु नदी के किनारे हमारी सभ्यताओं ने जन्म लिया, सिंधु नदी का पानी पी-पी कर ही हम हिन्दु हो गए : मंत्री अनिल विज
अम्बाला/चंडीगढ़, 10 मई-हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने गत दिवस सभी मीडिया चैनल्स से ट्वीट कर अपील की थी कि "वह अपने चैनलों पर बार बार खतरे के सायरन न बजाएं क्योंकि यदि कभी असली सायरन बज गया तो लोग इसे भी टीवी का सायरन समझ कर उनकी जो सुरक्षा के कदम उठाने हैं वह उठा नहीं पाएंगे" उनकी अपील पर चैनलों ने सायरन बंद कर दिए जिस पर उन्होंने सभी चैनलों का धन्यवाद जताते हुए खुशी जताई और कहा कि “उन्हें खुशी है कि चैनलों ने मेरी छोटी सी अपील पर सायरन बंद कर किया”।
श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पाकिस्तान की तरफ से भारत पर ड्रोन से अटैक किए जाने पर ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि अखाड़े में जो मजबूत पहलवान होता है वो पहले कमजोर पहलवान को उछल कूद करने देता है और जब टाइम आता है तो उठाकर धोबी पछाड़ मार देता है, वो ही हाल पाकिस्तान का है। अब ये सोच रहे है कि हम इन पतंगों से डर जाएंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जानकारी तो यहां तक आई है कुछ ड्रोन तो ऐसे थे जिनमें ये बारूद डालना भूल गए थे, ये सिर्फ दिखाना चाहते है। इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से लंबी दूरी की मिसाइल छोड़े जाने पर उन्होंने कहा कि हमने उनकी मिसाइल को हवा में ही उड़ा दिया है। उन्होंने भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम की भी जमकर तारीफ की।
हमने अपनी चारपाई के नीचे लाठी मारकर नहीं देखा, मोदी ने जी ने एक्सपर्ट लोगों को उत्साहित किया और आज हम विश्वस्तरीय हथियार बना रहे हैं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
पाकिस्तान करे खिलाफ स्वदेशी हथियारों की कामयाबी पर भी कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये तो गलत धारणा थी कि विदेशों की चीजें ही अच्छी होती है, वो ही कपड़ा अंबाला में मिलता है और वो लेते नहीं है और वो ही कपड़ा इंग्लैंड में मिलता है वो ले लेते है। उन्होंने इसे गलत धारणा बताया। उन्होंने कहा कि हमने अपनी चारपाई के नीचे लाठी मारकर नहीं देखा कि हमारे पास भी एक से एक बहुत ही एक्सपर्ट बैठे है। मोदी ने जी ने उन्हें उत्साहित किया, आज हम इतने हथियार बना रहे हैं कि बाहर के देश हमसे खरीद रहे हैं जबकि पहले हम खरीदते थे।
सिन्धु नदी के किनारे हमारी सभ्यताओं ने जन्म लिया, सिंधु नदी का पानी पी-पी कर ही हम हिन्दु हो गए : मंत्री अनिल विज
भारत सरकार का पाकिस्तान पर एक और वाटर बम फोड़ दिया है। भारत से चिनाब नदी का पानी पाकिस्तान की तरफ छोड़ दिया है जिसको लेकर पाकिस्तान को खरी खरी सुनाते हुए अनिल विज ने कहा कि सिन्धु नदी हमारी के किनारे हमारी सबसे पुरानी सभ्यताओं ने जन्म लिया। अब सिंधु नदी का पानी पी-पी कर ही हम हिन्दू हो गए अगर तुम पियोगे तो तुम्हारा क्या हाल होगा।
वहीं, गत दिवस अम्बाला में हुए ब्लैक आउट पर भी कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला की जनता की जमकर तारीफ की क्योंकि ब्लैकआउट में अंबाला की जनता ने प्रशासन का साथ दिया और ब्लैक आउट को पूरी तरह से सफल बनाया।