अब हीराक्षी के मामा की कार पर पेड़ गिरा, कार क्षतिग्रस्त, किसी बड़े हादसे से बचाव
*पिछले वर्ष सेक्टर 9 स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में पेड़ गिरने से जान गंवाने वाली स्कूल की छात्रा हीराक्षी के मामा अमित कुमार की कार पर पेड़ गिर गया जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी देते हुए अमित कुमार ने बताया कि वह मकान नंबर 3227, सेक्टर 19-डी चण्डीगढ़ के रहने वाले हैं। रोज की तरह अपनी कार घर के बाहर खड़ी करते हैं। शुक्रवार रात भी उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की
Natural Calamities #141588 - 09-Jul-2023 04:35 PM