एसीटी चण्डीगढ़ सोसायटी ने सीनियर सिटीजन के साथ वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया
*हर साल चण्डीगढ़ अर्बन फेस्टिवल का आयोजन करने वाली संस्था एसीटी चण्डीगढ़ सोसाइटी के सदस्यों द्वारा ली कार्बूजियर सेंटर, सेक्टर 19 सी में वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया गया। आर्किटेक्ट शिल्पा दास ने बताया कि वर्ल्ड लाफ्टर डे पूरी दुनिया में खुशियां फैलाने और एक मजबूत समुदाय की भावना पैदा करने के लिए मनाया जाता है।
Senior Citizens #139327 - 05-May-2023 07:12 PM