*नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने में एकजुट प्रयास जरूरी- अपूर्व देवगन*
*• उपायुक्त ने शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों व समाज के सभी वर्गों से आगे आने का किया आह्वान*
*मंडी, 27 दिसंबर।* उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को एकजुट प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ एवं नशामुक्त समाज ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाड़ी-गुमाणु में नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित जागरूकता अभियान में स्कूली बच्चों के साथ संवाद कर रहे थे।
उन्होंने आह्वान किया कि युवा पीढ़ी किसी भी प्रकार के नशे से स्वयं को भी दूर रखें और इसके दुष्प्रभावों के बारे में दूसरों को भी अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल व विविध गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए, ताकि शारीरिक व मानसिक तौर पर उनका सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित हो सके। नशे जैसी बुराई से दूर रहते हुए उन्हें अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें शिक्षकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहती है और बच्चों को नशे की बुराइयों के बारे में जागरूक करने के साथ ही उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने के लिए भी निरंतर प्रेरित करना चाहिए। नशा न केवल स्वयं को अपितु परिवार एवं समाज को भी हानि पहुंचाता है।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि वे नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की बिक्री एवं आपूर्ति सहित नशे से संबंधित गतिविधियों के बारे में कोई भी सूचना प्राप्त होने पर इसे पुलिस प्रशासन के साथ अवश्य साझा करें। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
अपूर्व देवगन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर पूरे जिला में एंटी चिट्टा अभियान चलाया जा रहा है। पहले चरण में मंडी जिला की 24 ग्राम पंचायतों की अति संवेनशील पंचायतों के रूप में पहचान की गई है। इन पंचायतों में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर, 2025 तक विशेष जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिला प्रशासन व पुलिस सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी स्कूली बच्चों, नशा निवारण समितियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नशामुक्ति पर संवाद कर रहे हैं। इन सभी पंचायतों में पाठशाला स्तर पर संबंधित प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में नशा निवारण समितियां गठित की गई हैं।
अभियान के तहत जिला के अन्य क्षेत्रों में भी संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक मंडी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सदयाणा में बच्चों के साथ संवाद किया। जिला कल्याण अधिकारी ने ग्राम पंचायत टकोली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भमसोई में, ग्राम पंचायत भडयाल की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू, डिग्री कॉलेज बलद्वाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर नशा निवारण समितियों के सदस्य एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
====================================
उपायुक्त ने 2026 के लिए मंडी जिला के स्थानीय अवकाश किए घोषित
मंडी, 27 दिसंबर। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कैलेंडर वर्ष 2026 के लिए जिला मंडी में विभिन्न उप-मंडलों हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। यह अवकाश हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना के अनुरूप निर्धारित किए गए हैं।
आदेश के अनुसार सदर, गोहर, सरकाघाट, थुनाग और कोटली उप-मंडलों में होली का स्थानीय अवकाश 3 मार्च 2026 (बुधवार) तथा सैर का स्थानीय अवकाश 17 सितंबर 2026 (गुरुवार) को रहेगा।
इसी तरह धर्मपुर, बल्ह, सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, पधर, करसोग और बालीचौकी उप-मंडलों में मकर संक्रांति का स्थानीय अवकाश 14 जनवरी 2026 (बुधवार) और सैर का स्थानीय अवकाश 17 सितंबर 2026 (गुरुवार) को घोषित किया गया है।
===============================
काला-सह-एसडीएम कार्यालय सदर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित
मंडी, 27 दिसम्बर। भूमि अधिग्रहण सक्षम प्राधिकारी (काला)-सह-एसडीएम कार्यालय मंडी सदर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक पद को अस्थायी आधार पर भरने के लिए पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह नियुक्ति कार्य पूर्ण होने तक पूर्णतः अस्थायी आधार पर की जाएगी।
========================================
बिजनी, मैगल, टांडू, मेहड़ में 29 को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
मंडी, 27 दिसम्बर। विद्युत उप-मण्डल मंडी नंबर-III के सहायक अभियंता ई. होशियार सिंह ने बताया कि 11 केवी द्रंग-धनोग उच्च ताप विद्युत लाइन पर आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि इस कार्य के चलते 29 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक द्रंग-धनोग फीडर के अंतर्गत आने वाले बिजनी, मैगल, टांडू, मेहड़, पाखारी, 9 मील, द्रंग , मसेरन, भालाना, तांदी तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मौसम खराब रहने की स्थिति में कार्य को स्थगित कर अगले दिन किया जा सकता है।
==================================
बाल विकास परियोजना मंडी सदर की खण्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित
पोषण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, सुख आश्रय और बाल विवाह रोकथाम पर हुई विस्तृत समीक्षा
मण्डी, 27 दिसम्बर। उप-मण्डलाधिकारी (ना.), मण्डी रूपिन्द्र कौर की अध्यक्षता में आज यहां बाल विकास परियोजना मंडी सदर की खण्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढाओ (देई), पोषण अभियान, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना तथा बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006 के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उप-मण्डलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को शीघ्र उचित उपचार उपलब्ध करवाया जाए तथा महिलाओं में एनीमिया की समस्या को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर जितेन्द्र सैनी ने समिति को अवगत करवाया कि बाल विकास परियोजना सदर के अंतर्गत 479 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इन केन्द्रों में 6 माह से 3 वर्ष आयु वर्ग के 5472 बच्चे, 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के 1228 बच्चे तथा 1924 गर्भवती एवं धात्री महिलाएं पंजीकृत हैं, जिन्हें नियमित रूप से आंगनबाड़ी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित बेटी हैं अनमोल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभान्वित किए जा रहे लाभार्थियों की जानकारी भी साझा की।
बैठक में खण्ड विकास अधिकारी सदर सुरेन्द्र ठाकुर, क्षेत्र प्रबंधक खाद्य आपूर्ति विभाग संजीव वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवाबदार गिरिश मिश्रा, सहायक अभियंता विद्युत विभाग विनीत कुमार, कृषि विकास अधिकारी गगन कुमार, शिक्षा विभाग से ओमकान्त सहित बाल विकास परियोजना सदर के पर्यवेक्षक, सांख्यिकीय सहायक सलीम मुहम्मद, नरेश कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
============================================
वृत लोहारा में किशोरी मेला आयोजित, छात्राओं को स्वास्थ्य, कानून और नशा मुक्ति पर किया जागरूक
मंडी, 27 दिसंबर। बाल विकास परियोजना मंडी सदर के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला मंडी प्रशासन द्वारा संचालित देई 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए जा रहे वृत स्तरीय किशोरी मेलों की श्रृंखला में आज वृत लोहारा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टॉवा में वृत स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया। मेले की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन सैणी ने की।
किशोरी मेले के दौरान आयुष विभाग की ओर से उपस्थित डॉ शिष्टा ठाकुर ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता, किशोरावस्था में होने वाले सामान्य रोगों, पोषण, स्वच्छता तथा आयुर्वेदिक उपचार पद्धतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्कूली छात्रों को चिट्टे सहित नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
पर्यवेक्षिका संतोष चौधरी ने बच्चों और महिलाओं से संबंधित कानूनों एवं अधिकारों के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक पूरे देश में चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान तथा बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006 के प्रावधानों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
मेले के अंतर्गत स्कूली छात्रों के लिए चित्रकला और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। चित्रकला प्रतियोगिता में नीलम ने प्रथम, कंचन ने द्वितीय तथा रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में नैसी प्रथम, रितिका द्वितीय तथा सपिता तृतीय स्थान पर रहीं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।