हमीरपुर के चहुमुखी विकास के लिए दें मुख्यमंत्री का साथ : राम चंद्र पठानिया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समीरपुर के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
हमीरपुर 27 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समीरपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया, जिसमें कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई देते हुए राम चंद्र पठानिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सुधारात्मक फैसलों के कारण आज शिक्षा की गुणवत्ता में हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग में बहुत बड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि यह जिला हमीरपुर के वासियों के लिए गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री हमारे जिला से संबंध रखते हैं और यहां के चहुमुखी विकास के लिए वह कई बड़ी-बड़ी परियोजनाएं मंजूर कर रहे हैं। रामचंद्र पठानिया ने कहा कि सभी जिलावासियांे को मुख्यमंत्री का साथ देना चाहिए, ताकि जिला हमीरपुर विकास की बुलंदियों को छू सके।
उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं को नशे से बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेशव्यापी अभियान चलाया है। चिट्टे जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ के विरोध में वह स्वयं हर जिले में जाकर आम लोगों के साथ पैदल यात्राएं निकाल रहे हैं तथा लोगों से विशेष आह्वान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस मुहिम को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

राम चंद्र पठानिया ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

इससे पहले, प्रधानाचार्य बलराज सिंह जसवाल ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और विद्यार्थियों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जबकि, विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
===============================
हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 28 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 27 दिसंबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 28 दिसंबर को लाइनों और ट्रांसफार्मरों की आवश्यक मरम्मत के चलते उपायुक्त कार्यालय, गांधी चौक, वार्ड नंबर-2, वार्ड नंबर-7 और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओें से सहयोग की अपील की है।
==================================================

अणु और हीरानगर में 28 को कुछ घंटे बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 27 दिसंबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 28 दिसंबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते अणु और हीरानगर तथा आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर कुछ घंटों के लिए बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि डिग्री कालेज परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जबकि, हीरानगर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पॉवर कट रहेगा।
====================================================
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होंगी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

धर्मशाला, 27 दिसम्बर: मेरा युवा भारत के उप निदेशक ध्रुव डोगरा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में देश के 77 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिताएं पूर्णतया ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी, जिनमें निबंध लेखन, चित्रकला, संगीत सहित विभिन्न रचनात्मक एवं बौद्धिक विषय शामिल हैं।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, चयनित प्रतिभागियों को 10 हजार तक के नकद पुरस्कार तथा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड को लाइव देखने का अवसर भी प्राप्त होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक युवा माय भारत पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। प्रतियोगिता से संबंधित सभी विवरण, नियम, शर्तें, तिथि एवं समय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। सभी प्रतियोगिताएं 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं की विस्तृत समय-सारणी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।