कार्निवाल की पाँचवीं संध्या पर 28 दिसम्बर को, पहाड़ी स्टार नाइट व ड्रोन शो होंगे आकर्षण का केंद्र
धर्मशाला, 27 दिसम्बर: उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवाल 2025 की पाँचवीं संध्या 28 दिसम्बर, रविवार को सायं 5 बजे से भव्य रूप में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर माननीय उप मुख्य सचेतक, हिमाचल प्रदेश सरकार केवल सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
पाँचवीं संध्या को पहाड़ी स्टार नाइट के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें हिमाचल की समृद्ध लोक-संस्कृति, संगीत और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। विशेष प्रस्तुतियों में नाटी किंग कुलदीप शर्मा, राज जैरी, पूनम भारद्वाज, रमेश्वर शर्मा, सुनील मस्ती तथा अनिता ठाकुर (चंबा डांस ग्रुप) द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त, कार्निवाल के अंतर्गत दिन में धर्मशाला साइकिल राइड का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना तथा चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि साइकिल राइड में देश-विदेश के लगभग 200 राइडर्स भाग लेंगे, सुबह 7 बजे एथलेटिक मैदान से साइकिल राईड को फ्लैग ऑफ किया जायेगा। इसके अलावा क्रिकेट मैच सहित अन्य खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
उपायुक्त ने बताया कि रात्रि 9ः30 बजे भव्य ड्रोन शो का आयोजन भी किया जाएगा, जो आधुनिक तकनीक और रोशनी के अद्भुत संगम के माध्यम से दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहेगा।
उन्होंने जिला वासियों एवं पर्यटकों से अपील की कि वे अधिक संख्या में उपस्थित होकर कांगड़ा वैली कार्निवाल 2025 की पाँचवीं संध्या के कार्यक्रमों का आनंद लेक सकते हैं
===========================================
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होंगी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं
धर्मशाला, 27 दिसम्बर: मेरा युवा भारत के उप निदेशक ध्रुव डोगरा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में देश के 77 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिताएं पूर्णतया ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी, जिनमें निबंध लेखन, चित्रकला, संगीत सहित विभिन्न रचनात्मक एवं बौद्धिक विषय शामिल हैं।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, चयनित प्रतिभागियों को 10 हजार तक के नकद पुरस्कार तथा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड को लाइव देखने का अवसर भी प्राप्त होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक युवा माय भारत पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। प्रतियोगिता से संबंधित सभी विवरण, नियम, शर्तें, तिथि एवं समय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। सभी प्रतियोगिताएं 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं की विस्तृत समय-सारणी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।
===================================================
धर्मशाला में कल साइकिल राइड प्रतियोगिता का आयोजन
महापौर नीनू शर्मा हरी झंडी दिखाकर करेंगी रवाना
धर्मशाला, 27 दिसम्बर: कांगड़ा वैली कार्निवाल-2025 के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत, स्वस्थ जीवनशैली, नशा मुक्त जीवन, पर्यावरण संरक्षण एवं खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धर्मशाला में साइकिल राइड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 28 दिसम्बर को प्रातः 7ः00 बजे साई स्टेडियम, धर्मशाला से विधिवत रूप से आरंभ होगी।
इस अवसर पर धर्मशाला की महापौर नीनू शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी और साइकिल राइड को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, खेल प्रेमी, युवा वर्ग एवं बड़ी संख्या में देश-विदेश के साइकिलिस्ट भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत तीन श्रेणियों में साइकिल रेसध्राइड आयोजित की जा रही हैकृ। 40 किलोमीटर रेस अनुभवी (सीजन्ड) साइकिल चालकों के लिए, 25 किलोमीटर रेस शौकिया साइकिल चालकों के लिए तथा 10 किलोमीटर फन राइड 8 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्गों के तिभागियों के लिए रखी गई है।
उन्होंने बताया कि साइकिल राइड साई स्टेडियम से प्रारंभ होकर सर्किट हाउस, कोतवाली बाजार, खनियारा, मोहली, सैक्रेड हार्ट स्कूल, दाड़ी बाई पास होते हुए पुनः साई स्टेडियम पर ही समाप्त होगी। पूरे मार्ग पर सुरक्षा, यातायात नियंत्रण एवं प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करना, नशे से दूर रखना, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है।