इन्दौरा, 22 नवंबर 2025: इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज वन विश्राम गृह इन्दौरा में हिमाचल प्रदेश दिव्यांग संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में दिव्यांगजनों की समस्याओं, उनकी सुविधाओं और भविष्य की आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश दिव्यांग संगठन के प्रधान तरसेम चंद, सचिव सुभाष करालिया, कोषाध्यक्ष बसंत लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और सरकार की हर योजना में उनकी भागीदारी और सुविधा सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में दिव्यांगजनों से संबंधित नीतियों को और मजबूत बनाने के लिए संगठन के साथ नियमित बैठक की जाएंगी।

विधायक मलेंद्र राजन ने पदाधिकारियों की सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के लिए कार्यालय स्थापित करने के संबंध में प्रशासन एवं संबंधित विभागों से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही इन्दौरा उत्सव में दिव्यांगजनों के लिए विशेष स्थान आरक्षित किया जाएगा, ताकि वे सहजता से कार्यक्रमों में भाग ले सकें। सहारा पेंशन से जुड़े मुद्दों पर उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों से बात कर लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा।
इससे पूर्व बैठक के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने विधायक मलेंद्र राजन के समक्ष दिव्यांगजनों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि इन्दौरा क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए एक स्थायी कार्यालय बनाया जाए ताकि संगठन से जुड़े सदस्य अपनी समस्याएं और सुझाव व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत कर सकें। इसके अलावा इन्दौरा उत्सव में दिव्यांगजनों के बैठने के लिए विशेष स्थान का प्रबंध बारे भी मांग रखी गई। उन्होंने अनुरोध किया कि आगामी उत्सव में दिव्यांग व्यक्तियों, व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं और सहायता-आवश्यक व्यक्तियों के लिए आरक्षित व सुविधाजनक बैठने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही पदाधिकारियों ने सहारा पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं के निवारण के लिए अपनी बात रखी।