मंडी, 22 नवम्बर। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग मंडी द्वारा आज एसपीयू मंडी में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मंच प्रदान करना, सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए प्रतिभाओं का चयन करना रहा।

युवा उत्सव में मंडी जिला के लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिमाचली लोक नृत्य, समूह गान, पेंटिंग, चित्रकला, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता और कहानी लेखन जैसी विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। उत्सव से चयनित प्रतिभागियों को अब राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

समूह नृत्य में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी प्रथम, मांडव्य कला मंच मंडी द्वितीय और आईटीआई मंडी तृतीय स्थान पर रहे। समूह गान में मांडव्य कला मंच ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नोबल कॉलेज पंडोह द्वितीय और आईटीआई मंडी तृतीय रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में आईटीआई मंडी की स्नेहा प्रथम, डाईट मंडी की कात्यानी द्वितीय और डाईट मंडी की देविन्द्रा तृतीय स्थान पर रहीं। कविता लेखन में करसोग की मृदुला शर्मा प्रथम, डीएवी मंडी की अनिका वर्मा द्वितीय और नोबल कॉलेज पंडोह की भानुप्रिया तृतीय स्थान पर रहीं।

भाषण प्रतियोगिता में करसोग के हर्ष ठाकुर प्रथम, डिग्री कॉलेज सरकाघाट के बृजमोहन द्वितीय और नोबल कॉलेज पंडोह की हेमलता तृतीय स्थान पर रहीं। कहानी लेखन में यूनिटी पब्लिक स्कूल रिवालसर की प्रितम शर्मा प्रथम, राजकीय महाविद्यालय करसोग के चेतन द्वितीय और नोबल कॉलेज पंडोह की दामिनी तृतीय स्थान पर रहीं।

मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त संगीत प्रोफेसर डॉ यादविन्दर शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की और विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में डॉ निर्मल सिंह, डॉ सुमन, डॉ बंदना, सविता, हेमराज और हंसराज शामिल रहे। विभाग से सतिन्द्र शर्मा, लोकेश शर्मा, कमलेश ठाकुर, अजय चिराग, पूर्ण नेकराम और हरीश कुमार उपस्थित रहे।