मंडी शहर में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू
ड्राफ्ट अधिसूचना के बाद जारी हुई अंतिम अधिसूचना - नो पार्किंग, वन-वे ट्रैफिक, साइलेंस जोन और ऑटो की संख्या में संशोधन


मंडी, 7 नवम्बर । मंडी शहर में अब यातायात व्यवस्था नई प्रणाली के तहत संचालित होगी। जिला दण्डाधिकारी अपूर्व देवगन ने शहर के ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुनर्गठन से जुड़ी अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले फरवरी में जारी ड्राफ्ट अधिसूचना पर आम नागरिकों से प्राप्त सुझावों और आपत्तियों पर विचार करने के बाद इस आदेश को अंतिम रूप दिया गया है।

नई अधिसूचना में नो पार्किंग क्षेत्र, पेड पार्किंग स्थल, वन-वे मार्ग, साइलेंस जोन, सामान वाहनों के संचालन का समय, भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण और ऑटो रिक्शा स्टैंडों में वाहनों की संख्या के पुनर्गठन से संबंधित प्रावधान शामिल हैं। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 117 के अंतर्गत जारी किया गया है और तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

जाम और अव्यवस्था पर लगेगा अंकुश

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि यह अधिसूचना शहर में बढ़ते वाहन दबाव और अव्यवस्थित पार्किंग को नियंत्रित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि नगर निगम मंडी और पुलिस विभाग के सहयोग से शहर के यातायात को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए यह योजना लागू की गई है, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी और जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी।

शहर के 18 प्रमुख मार्ग अब नो पार्किंग जोन

अधिसूचना के अनुसार, मंडी शहर के 18 प्रमुख मार्ग अब नो पार्किंग जोन घोषित किए गए हैं। इनमें टारना टर्न से माइक्रोवेव स्टेशन, गांधी चौक से विक्टोरिया ब्रिज, ओल्ड सुकेती ब्रिज से भ्यूली ब्रिज, इंदिरा मार्केट, सुकोडी चौक से जेल रोड, जेल रोड से एडीसी आवास तक, चौहाटा बाजार से पोस्ट ऑफिस, सुकोडी चौक से बीआरओ कार्यालय, टीका साहिब रोड, बाईपास रोड सुकोड़ी ब्रिज से विक्टोरिया ब्रिज, ओल्ड सुकेती ब्रिज से केहनवाल चौक, डाइट रोड और पुलिस स्टेशन से एसपीयू कैंपस होते हुए जिमखाना क्लब तक के क्षेत्र शामिल हैं। न्यू ब्रिज से विक्टोरिया ब्रिज तक का इलाका पेड पार्किंग क्षेत्र रहेगा। वहीं, डीसी कार्यालय, एसपी कार्यालय और अन्य सरकारी भवनों में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रिज़र्व पार्किंग तय की गई है। नगर निगम मंडी को सभी स्थानों पर संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

वन-वे ट्रैफिक और बस स्टॉप व्यवस्था

अधिसूचना के तहत शहर के दो मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी है। ओल्ड सुकेती ब्रिज से महामृत्युंजय मंदिर तक का मार्ग एक दिशा में रहेगा जबकि इंदिरा मार्केट क्षेत्र में यातायात घड़ी की दिशा में चलेगा।
बाईपास ओल्ड सुकेती ब्रिज, महामृत्युंजय चौक और सेरी मंच को दो मिनट के लिए वैध बस स्टॉप घोषित किया गया है। वहीं, बस स्टैंड से ओल्ड सुकेती ब्रिज तक, महामृत्युंजय चौक से सुकोडी चौक और सुकोडी चौक से बाड़ी गुमाणू चौक तक के मार्ग नो-स्टॉपेज जोन घोषित किए गए हैं। इन क्षेत्रों में बसों या बड़े वाहनों के ठहराव की अनुमति नहीं होगी।

लोडिंग-अनलोडिंग के लिए तय हुआ समय

सामान ढोने वाले वाहनों की आवाजाही केवल निर्धारित समय में ही होगी। ग्रीष्मकाल में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक और शीतकाल में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक ही लोडिंग-अनलोडिंग की अनुमति होगी।
चौहाटा बाजार (पोस्ट ऑफिस रोड) पर एक समय में केवल एक ट्रक, स्टेट बैंक के सामने एक ट्रक, सेरी मंच दाईं ओर तीन ट्रक, कारगिल पार्क के समीप तीन जीप और ओल्ड सुकेती ब्रिज से पुलघराट तक एक समय में केवल पाँच ट्रक तथा दो ट्रैक्टर खड़े किए जा सकेंगे। नियमों के उल्लंघन पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

साइलेंस जोन और लो-स्पीड जोन

सभी अस्पतालों, स्कूलों, उपायुक्त कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 50 मीटर दायरे को साइलेंस जोन घोषित किया गया है। ओल्ड सुकेती ब्रिज से भ्यूली ब्रिज तक का मार्ग लो-स्पीड जोन बनाया गया है ताकि इस क्षेत्र में स्थित शिक्षण संस्थानों के आसपास यातायात धीमी गति और नियंत्रित ढंग से चले।

भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण


गांधी चौक से नामधारी सिटी सेंटर चौक, प्रताप होटल से केहनवाल चौक और टारना मंदिर क्षेत्र में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों और मिनी बसों (टेम्पो ट्रैवलर सहित) का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

ऑटो स्टैंडों में वाहनों की संख्या में संशोधन

अधिसूचना के अनुसार, मंडी शहर के कुल 30 ऑटो रिक्शा स्टैंडों में ऑटो की संख्या को संशोधित किया गया है। मौजूदा स्टैंडों पर भीड़भाड़ और सड़क की चौड़ाई के अनुसार पैसेंजर और गुड्स ऑटो की संख्या में कमी या वृद्धि की गई है। क्षेत्रीय अस्पताल के गेट के समीप और पुलिस लाइन बायपास की ओर अब कोई ऑटो खड़ा नहीं होगा। बस स्टैंड वाटर टैंक के समीप तीन की जगह 11 ऑटो, सौलीखड्ड पीपल के पास पाँच की जगह नौ ऑटो और बिंद्रावणी चौक पोस्ट पर दस ऑटो खड़े करने की अनुमति दी गई है। बस स्टैंड निकास द्वार पर सात कारें, सेरी मंच के पास कारगिल पार्क के सामने दस कारें और बिंद्रावणी फोरलेन टर्निंग पॉइंट पर तीन गाड़ियों के लिए अस्थायी पार्किंग निर्धारित की गई है।

नागरिकों से सहयोग की अपील


जिला दण्डाधिकारी अपूर्व देवगन ने नागरिकों, वाहन चालकों और व्यापारियों से नई ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह कदम शहर के नागरिकों की सुविधा, को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग और नगर निगम मंडी के माध्यम से नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

==============================================

लंबाडग जल विद्युत परियोजना हेतु दावे और आक्षेप प्रस्तुत करने की तिथि 15 नवम्बर तक बढ़ी

मंडी, 7 नवम्बर। उपमंडल अधिकारी पधर सुरजीत सिंह ने जानकारी दी है कि केयू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा उपमंडल पधर की उप-तहसील टिक्कन के मुहालों डी.पी.एफ. बरोट/409, कथयाडू/407 तथा काव/419 के खसरा नंबरों में 25 मेगावाट क्षमता की लंबाडग मुलथान जल विद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए भूमि पट्टे (लीज) पर लेने का आवेदन किया गया है।

इस संबंध में पहले जारी की गई अधिसूचना पत्र संख्या 4620-25, दिनांक 4 अक्तूबर 2025 के तहत दावे और आक्षेप दर्ज करने की अवधि 30 दिन तय की गई थी। अब इस अवधि को बढ़ाकर 15 नवम्बर 2025 तक कर दिया गया है। दावे और आक्षेपों की सुनवाई 20 नवम्बर 2025 को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पधर के कार्यालय में की जाएगी।
=========================================
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत स्योह में किशोरी मेले का आयोजन
मासिक धर्म स्वच्छता और सामाजिक भ्रांतियों पर हुई सार्थक चर्चा

मंडी, 7 नवम्बर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी, धर्मपुर के तत्वावधान में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्योह में किशोरी मेले का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 44 किशोरियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान चित्रकला, नारा लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगितायें भी आयोजित की गईं, जिनमें 25 किशोरियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रितिका ने किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व एवं इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किशोरियों को चाहिए कि वे इस विषय पर अपने अभिभावकों से खुलकर संवाद करें, ताकि मासिक धर्म से संबंधित कुरीतियों, सामाजिक कलंक एवं पारंपरिक वर्जनाएं समाप्त की जा सकें।

इस अवसर पर पर्यवेक्षक विनोद कुमार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों और इसके तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य रवि कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए और समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं रूढ़ियों के उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

================================================

13 नवम्बर को होगा ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

मंडी, 7 नवम्बर। वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी (एसडीएम) सदर मंडी रुपिंदर कौर ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट 13 नवम्बर को छोटा पड्डल मंडी स्थित बैडमिंटन कोर्ट के सामने वाली सड़क पर आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि टेस्ट में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी अपने फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर, फोटोग्राफ सहित फाइल के साथ लेकर आएं। बिना फोटो, बिना फाइल या अधूरे फॉर्म किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए अभ्यर्थी Parivahan.gov.in वेबसाइट के माध्यम से अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।

===========================================

एसआईएस कंपनी द्वारा 200 सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती
10 नवम्बर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में होगा साक्षात्कार


मंडी, 7 नवम्बर। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि मैसर्ज एसआईएस, आरटीए शाहतलाई, जिला बिलासपुर ने सुरक्षा गार्ड के 200 पदों के लिए भर्ती अधिसूचित की है। इन पदों को भरने के लिए 10 नवम्बर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा सुरक्षा कर्मियों के लिए न्यूनतम वेतनमान 17,000 से 19,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। भर्ती के लिए उम्मीदवार की लंबाई 168 से.मी., वज़न 56 से 95 किलोग्राम, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक रखी गई है। इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों और दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ सहित निर्धारित तिथि को रोजगार कार्यालय मंडी में उपस्थित हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 26 दिन का प्रशिक्षण शाहतलाई जिला बिलासपुर में दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान हॉस्टल, मैस, दो वर्दियां तथा प्रशिक्षण सुरक्षा किट की सुविधा कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी। कंपनी के अनुसार प्रशिक्षण के लिए 13,850 रुपये शुल्क अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवाना अनिवार्य होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता या अन्य देय नहीं दिया जाएगा।

=========================================

कटौला में महिला किसानों के लिए हथकरघा प्रशिक्षण शुरू

मंडी, 7 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के अंतर्गत खंड परियोजना प्रबंधन इकाई, मंडी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से साढ़े चार माह का हथकरघा प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 नवम्बर से कटौला में प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ आज ग्राम पंचायत कटौला के उप प्रधान शिव चंद की उपस्थिति में किया गया।

खंड परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी के डॉ. राजेश ने उद्घाटन अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहल महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया, ताकि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम बढ़ा सकें।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि साढ़े चार माह होगी, जिसके दौरान प्रतिभागी महिलाओं को प्रति माह तीन हजार रुपए मानदेय प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण से संबंधित समस्त व्यय हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना द्वारा वहन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए बहाव सिंचाई योजना कलेहड़ से कटौला, पधर से आरंग, रोपड़ी खड्ड से माहोर गाड़ तथा खलगवाड़ नाला से टिकरू क्षेत्र की 15 महिलाओं का चयन किया गया है।

प्रशिक्षण का संचालन हाटेश्वरी हथकरघा सोसाइटी, बग्गी द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर कृषि विकास अधिकारी डॉ. हंसराज, हाटेश्वरी हथकरघा सोसायटी के संचालक सिधु राम तथा बहाव सिंचाई योजना कलेहड़ से कटौला के प्रधान कृषक विकास संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

=========================================

इंडस ग्लोबल स्कूल जरली में विद्यार्थियों को आयकर का महत्व समझाया

मंडी, 7 नवम्बर। आयकर विभाग मंडी ने आज इंडस ग्लोबल स्कूल जरली में विद्यार्थियों के लिए आयकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बच्चों को कराधान की मूल अवधारणा, इतिहास और देश के विकास में कर की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में टैक्स कल्चर विकसित करना और उन्हें भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था।

प्रधान आयकर आयुक्त-1, चंडीगढ़ शालिनी भार्गव कौशल के निर्देशानुसार तथा अपर आयकर आयुक्त शिमला श्रीधर डोरा और अपर आयकर आयुक्त गगन कुंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में आयकर अधिकारी सुनील कुमार लोहमरोड़ ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि देश की प्रगति में प्रत्येक नागरिक का योगदान समय पर कर भुगतान के माध्यम से होता है।

कार्यक्रम के दौरान विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को कराधान प्रक्रिया, विभाग की कार्यप्रणाली और पारदर्शी राजस्व प्रणाली के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के तहत विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ सत्यनिष्ठा की शपथ भी ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सोनिया पंवार, अध्यापिका तनु, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समस्त स्कूल स्टाफ सहित आयकर निरीक्षक सुनीता ठाकुर, कार्यालय अधीक्षक सुरेश कुमार, रोशन लाल, पवन कुमार, कौशलेन्द्र, आशुलिपिक विनय कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।