विस के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
डीसी ने विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश

धर्मशाला, 7 नवंबर: उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने धर्मशाला में 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर, 2025 तक आयोजित होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए उचित प्रबंधों और व्यवस्थाओं को लेकर आज को उपायुक्त कार्यालय में जिला प्रशासन और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एडीसी विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर, एसडीएम मोहित रत्न, सहायक आयुक्त जगदीप कंवर सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दृष्टिगत विधानसभा सत्र के सफल संचालन हेतु अपनी जिम्मेदरियां सुनिश्चित कर समय से अपनी तैयारियां पूरी कर लें।
बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और विधानसभा सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, खानपान, स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों को लेकर चर्चा की गई।
हेमराज बैरवा ने सत्र के दौरान कानून व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए समुचित प्रबंध करने को कहा। उन्होंने कहा कि सत्र में भाग लेने आने वाले अतिथियों के ठहरने और खाने इत्यादि भी उचित व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर विधानसभा परिसर तथा इसके आसपास पार्किंग इत्यादि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने विधानसभा सत्र के मद््देनजर स्वास्थ्य विभाग को विधान सभा परिसर, जोनल अस्पताल धर्मशाला और टाण्डा मेडिकल कालेज में विशेष इंतजाम रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, पुलिस, पर्यटन, स्वास्थ्य, सूचना एवं जन सम्पर्क, अग्निश्मन, परिवहन सहित अन्य विभागों से जुड़े तमाम प्रबंधों की भी जानकारी ली एवं सम्बंधित अधिकारियों को अपने विभागों से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दियेे।

=========================================

15 सूत्रीय कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में हुई विस्तृत चर्चा


धर्मशाला, 7 नवम्बर: 15 सूत्रीय कार्यक्रम के कार्यान्वयन के उद्देश्य से गत सायं जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की स्थिति एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि 15 सूत्रीय कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना है। जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि हर विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करे और योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुँचे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक योजना की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए और आगामी समीक्षा बैठक तक सभी विभाग अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है, जिसमें शिक्षा, कौशल विकास, आर्थिक सशक्तिकरण, आवास, सामाजिक सद्भाव और सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को समाहित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शी और त्वरित ढंग से पहुँचना चाहिए।
बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को शिक्षा, आंगनवाड़ी केन्द्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा सुविधाएं, उर्दू भाषा के संरक्षण और प्रोत्साहन हेतु विद्यालयों में उर्दू पढ़ाने वाले शिक्षकों की नियुक्ति, उच्च शिक्षा विभाग ने उर्दू विषय की पढ़ाई, मदरसा शिक्षा, छात्रवृत्ति योजनाएं एवं आर्थिक सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को वित्तीय सहायता और ऋण योजनाओं का लाभ प्रदान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सामाजिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बारे चर्चा की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अल्पसंख्य सुमदायों के प्रतिनिधि हरजीत सिंह और कुलविंद्र सिंह, मेहर सैमुउल, सिरिल चंद्र, उमर खतब और सादिक खान उपस्थित रहे।

=============================================

जिला रेडक्राॅस सोसाइटी की आम बैठक 10 नवम्बर को
धर्मशाला, 7 नवम्बर: जिला रेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव ओपी शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेडक्राॅस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में रेडक्राॅस सोसाइटी की आम बैठक 10 नवम्बर, 2025 को प्रातः 11ः00 बजे उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला के सभागार (कक्ष संख्या 823) में आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में जिला रेडक्राॅस सोसाइटी से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा तथा संगठन के कार्यों की प्रगति और आगामी योजनाओं पर चर्चा होगी। ओपी शर्मा ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस बैठक में भाग लेकर इसे सफल बनाएं।
===========================================

पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी ने की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत

धर्मशाला, 7 नवम्बर 2025: हिमाचल स्कूल खेल संघ द्वारा आयोजित 40वीं राज्य स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता (अंडर-14, माध्यमिक, उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्तर) का समापन समारोह आज धर्मशाला के एथलेटिक्स ट्रैक मैदान में आयोजित हुआ। इस अवसर पर धर्मशाला नगर निगम के पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि खेल जीवन का सबसे सुंदर विद्यालय है, जहाँ हार ही हमें सिखाती है और जीत की ओर बढ़ना। मैदान में गिरकर उठना, फिर से प्रयास करना ही असली जीत होती है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे सिर्फ पदक जीतने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ खेलने की भावना से आगे बढ़ें। देवेन्द्र जग्गी ने कहा कि जरूरी है कि खिलाड़ी खुद पर भरोसा रखें, अपने अध्यापकों और कोच का सम्मान करें और हर अभ्यास को अपने सपनों की सीढ़ी समझें।
उन्होंने प्रतिभागियों के हौसले की सराहना करते हुए कहा कि छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी प्रतिभाएँ सामने आ रही हैं। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें, क्योंकि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक दृढ़ता भी बढ़ती है।
मुख्य अतिथि देवेंद्र जग्गी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए और उन्हें निरंतर उत्कृकष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अजय समयाल, प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) यशपाल मनकोटिया, सहायक निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा संजय ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अध्यापक उपस्थित थे।

===========================================

11 और 25 नवम्बर को टांडा रेंज में फायरिंग का अभ्यास

धर्मशाला, 7 नवम्बर: सहायक आयुक्त उपायुक्त, कांगडा स्थित धर्मशाला ने बताया कि टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना द्वारा 11 और 25 नवम्बर को सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी व साथ लगते क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि इस दौरान वह फायरिंग रेंज में न स्वयं जाएं तथा अपने पालतु पशुओं को भी न जाने दें ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि से बचा जा सके।

=========================================

हमें स्थानीय भाषाओं और बोलियों पर होना चाहिए गर्व: मोहित रत्न
धर्मशाला में मनाया गया पहाड़ी दिवस

धर्मशाला, 7 नवम्बर: भाषा एवं संस्कृति विभाग, कांगड़ा द्वारा पहाड़ी दिवस-2025 के अवसर पर आज धर्मशाला स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) में जिला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए एसडीएम मोहित रत्न ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत उसकी विभिन्न स्थानीय बोलियों में निहित है। इस विरासत का संरक्षण और संवर्धन प्रत्येक हिमाचली का कर्तव्य है।
एस.डी.एम. ने कहा कि हमें अपनी स्थानीय भाषाओं और बोलियों पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जर्मनी जैसे देशों में लोग अपनी भाषा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं वहीं हमें भी अपनी मातृभाषा और बोलियों के प्रति गर्व और अपनत्व की भावना रखनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंतर्गत पहाड़ी भाषा का संवर्धन एवं बोलियों का संरक्षण विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही जिले के पारम्परिक परिधान, आभूषणों एवं त्यौहारों पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता, तथा स्थानीय मुहावरों, लोकोक्तियों एवं पहेलियों पर आधारित लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में धर्मशाला क्षेत्र के लगभग 25 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
भाषा विभाग की ओर से विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता ठाकुर को भी सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में युगल किशोर डोगरा, अश्विनी दीवान और अशोक कुमार उपस्थित रहे।
भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएं अपने आप में बहुत ही सार्थक प्रयास रहा जिस में छात्रांे ने उत्साहपूर्वक कांगड़ी भाषा में भाषण प्रतियोगिता निबन्ध प्रतियोगिता एवं लोकोक्तियों व पहेलियों लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह के दलजीत सिंह ने प्रथम स्थान, राजकीय उच्च पाठशाला कोतवाली बाजार की रिद्विमा ने द्वितीय स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तंगरोटी की अंशिका ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जदरांगल की शानवी चैधरी ने द्वितीय स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टंग नरवाणा की महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कांगड़ी पहेलियां लेखन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला कोतवाली बाजार की रिया ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जदरांगल की प्रियंका द्वितीय स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी की अक्षरा कपूर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर सभी विजेता विद्यार्थियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला भाषा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों और विद्यालयों का आभार व्यक्त किया।