दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेला शुरू
उपायुक्त ने किया शुभारम्भ, बोले मेला केवल खरीदारी का अवसर नहीं, बल्कि संवेदना, सहयोग और आत्मनिर्भरता का उत्सव
मंडी, 15 अक्तूबर। दीपावली के पावन अवसर पर आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता और आजीविका समर्थन के उद्देश्य से दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेला का शुभारंभ आज उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने इंदिरा मार्केट, मंडी में रिबन काटकर किया। यह मेला 15 से 19 अक्तूबर तक चलेगा। यह आयोजन आपदा प्रभावित परिवारों की आर्थिक पुनर्बहाली और आत्मनिर्भरता की दिशा में जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल है।
उपायुक्त ने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों को सहयोग देना है जिनकी आजीविका हालिया प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रभावित हुई है। यह आयोजन राष्ट्रीय आजीविका मिशन और राज्य आजीविका मिशन के तहत किया जा रहा है, जिसमें जिले के 14 विकास खंडों के स्वयं सहायता समूहों और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की सक्रिय भागीदारी है।
उपायुक्त ने बताया कि 16 अक्तूबर को रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी द्वारा इसी स्थल पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवाओं और नागरिकों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की।अपूर्व देवगन ने नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेला केवल खरीदारी का अवसर नहीं, बल्कि संवेदना, सहयोग और आत्मनिर्भरता का उत्सव है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एडीएम डॉ. मदन कुमार, जिला विकास अधिकारी (ग्रामीण विकास) गोपी चंद पाठक, खंड विकास अधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आपदा प्रभावितों के लिए नई उम्मीद का मेला
मेले का उद्घाटन करने के बाद उपायुक्त ने सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और स्वयं सहायता समूहों व कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह मेला उन परिवारों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है, जो आपदा से प्रभावित होकर अपनी आजीविका खो चुके हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि दीपावली की खरीदारी करते समय यहां आकर भी इन स्टॉलों से सामान खरीदें और आपदा प्रभावित परिवारों का सहयोग करें।
दिव्यांगजनों को मिली सहायता
इस अवसर पर उपायुक्त ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी के माध्यम से आए दिव्यांगजन सिद्धु राम (गांव शिवावधार), चिराग भारद्वाज (गांव धियूं), भावना देवी (गांव तांदी), शांति देवी (गांव रोशो) और नर्वदा देवी (गांव चंदयाना) को व्हील चेयर भेंट कीं।
स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी
मेले में जिले के 14 विकास खंडों के स्वयं सहायता समूह भाग ले रहे हैं। इनके लिए कुल 24 निःशुल्क स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें हैंडलूम उत्पाद (शॉल, स्टॉल, स्वेटर, दस्ताने, पट्टू, जेंट्स ब्लेज़र, कान्हा ड्रेस), मिट्टी के दिए, पाइन नीडल उत्पाद, सीरा, बड़ीयां, घी, शहद, स्थानीय व्यंजन, मिलेट उत्पाद और दीपावली विशेष मिष्ठान जैसे कोदरे के लड्डू व नारियल बर्फी प्रमुख आकर्षण हैं।
==========================================
मरम्मत कार्य के चलते रात्रि 11 बजे से प्रातः 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा
मंडी, 15 अक्तूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर द्वाडा फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त पिल्लर व स्लैब की मरम्मत एवं बहाली कार्य के चलते कैंची मोड़ से टकोली के बीच तय अवधि में यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध 15 से 31 अक्तूबर, 2025 तक प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 4 बजे तक प्रभावी रहेगा।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि हाल ही में मानसूनी वर्षा और भूस्खलनों के कारण द्वाडा फ्लाईओवर की कुछेक संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है। मरम्मत और पुनर्स्थापन का यह कार्य जन सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है, इसलिए रात के समय सीमित अवधि के लिए यातायात को रोकने का निर्णय लिया गया है ताकि कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
उन्होंने बताया कि यातायात प्रतिबंध के दौरान आपातकालीन सेवाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं कि मरम्मत स्थल पर उचित संकेतक, अवरोधक और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। जनता से अपील की गई है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए एनएचएआई को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। इस आदेश की अवहेलना आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 तथा अन्य प्रासंगिक कानूनों के अंतर्गत दंडनीय होगी।=================================
*एचपी शिव परियोजना के अंतर्गत तैयार मौसम्बी की पहली खेप धर्मपुर क्लस्टर से पहुंची राजपुरा रिलायंस स्टोर, बागवानों को फसल का मिल रहा बेहतर मूल्य*
*मंडी, 15 अक्टूबर।* प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी हिमाचल प्रदेश उपोष्णकटिबंधीय बागवानी, सिंचाई एवं मूल्यवर्द्धन (एचपी शिवा) परियोजना के अंतर्गत बागवानी को प्रोत्साहन प्रदान करने के सुपरिणाम सामने आ रहे हैं। परियोजना के तहत मंडी जिला के धर्मपुर क्लस्टर से बागवानों की मौसम्मी (स्वीट ऑरेंज) की फसल अब सीधे रिलायंस कंपनी को बेची गई। इससे बागवानों में खासा उत्साह है।
उप-निदेशक उद्यान डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि गत दिवस लगभग 1.5 मीट्रिक टन मौसम्मी फल की यह पहली खेप रिलायंस स्टोर को भेजी गई है। यह फसल क्षेत्र के लगभग 90 बागवानों द्वारा उत्पादित की गई है, जिसे रिलायंस कंपनी के राजपुरा (पंजाब) स्थित स्टोर तक सफलतापूर्वक पहुंचाया गया। यह पूरी प्रक्रिया उद्यान विभाग जिला मंडी के मार्गदर्शन और देखरेख में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान, जिला मंडी डॉ. संजय गुप्ता के नेतृत्व में डॉ. अनिल ठाकुर, विषय विशेषज्ञ (उद्यान) धर्मपुर तथा सीएचपीएमए टीम के सदस्य उपस्थित रहे। टीम द्वारा पूरी खेप की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया और उसे सीधे राजपुरा स्थित रिलायंस स्टोर तक पहुंचाने में सहयोग दिया गया।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि एचपी शिव परियोजना के तहत स्थापित क्लस्टरों में बागवानों की उपज की गुणवत्ता बेहतर है। यह फल अब सीधे घर से बाजार तक पहुंच रहे हैं, जिससे बागवानों को बेहतर मूल्य और विपणन की सुविधा प्राप्त हो रही है।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना ने न केवल बागवानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है, बल्कि उत्पादन, गुणवत्ता एवं विपणन के क्षेत्र में भी नई दिशा प्रदान की है। इससे पूर्व एपीएमसी मंडी के माध्यम से भी बागवानों की फसल का विपणन किया जा चुका है।
उन्होंने इस सफलता पर समस्त बागवानों और परियोजना टीम को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार के सफल मॉडल प्रदेश के अन्य क्लस्टरों में भी अपनाए जाएंगे।