मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए नए मतदाता 04 मई तक कर सकते है आवेदन

सोलन- दिनांक 15.04.2024-ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि एक अप्रैल, 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा अपना नाम 04 मई, 2024 तक मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 9,230 नए मतदाता बनाए गए हैं जिनमें 5,025 पुरूष तथा 4,205 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि तक पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। उन्होंने कहा कि छूटे हुए युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए ज़िला में स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ज़िला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका टोल फ्री नम्बर 1950 है। इस पर कोई भी व्यक्ति चुनावी प्रक्रिया से सम्बन्धित अनियमितता बारे जानकारी दे सकता है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए भी अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि युवा मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी बना सकते हैं। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने व मतदान करने की अपील की।

=====================================

सोलन- दिनांक 15.04.2024

अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी

अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदित उम्मीदवारों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी हो गया है। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुषि्ंवदर कौर ने दी।

भर्ती निदेशक कर्नल पुषि्ंवदर कौर ने बताया की युवा www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय शिमला के जिम्मेदारी के इलाकों में 03 जगहों पर ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिमला में HP College of Education, JCB Public Senior Secondary School, New Shimla और सोलन में Green Hills Engineering College, Solan परीक्षा केंद्र होंगे।
कर्नल पुषि्ंवदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से 07 मई, 2024 तक बताए हुए केन्द्रों में आयोजित होगी।
उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी होने पर अभ्यर्थी भर्ती कार्यालय शिमला में संपर्क कर सकते हैं।