30 तक बंद रहेगा सलौणी-जलाड़ी सड़क का एक हिस्सा

हमीरपुर 19 दिसंबर। बड़सर उपमंडल के अंतर्गत सलौणी-जलाड़ी सड़क के एक हिस्से में अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। इस कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए उक्त सड़क पर यातायात 30 दिसंबर तक बंद किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक कुढार चौक से जोल सड़क से होकर बदारन, गाहलियां और ब्याड़ तक आवाजाही कर सकते हैं।
=============================================

हमीरपुर के कुछ क्षेत्रों में 20 की रात को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 19 दिसंबर। विद्युत उपकेंद्र अणु में उपकरणों की आवश्यक मरम्मत के कार्य के चलते 20 दिसंबर को रात 11 बजे से तड़के 3 बजे तक हमीरपुर, गांधी चौक, प्रताप गली, एनआईटी, फॉरेस्ट कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हीरानगर, कृष्णानगर, खग्गल, नाल्टी, कुठेड़ा और आस-पास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है

========================================

जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर के सौजन्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सभी बाल विकास परियोजना अधिकारीयों परियोजना समन्वयकों व संरक्षण अधिकारीयों के लिए ONE DAY कार्यशाला का आयोजन किया

HAMIRPUR, 19.12.25-आज दिनांक 19-12-20 25 को जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर के सौजन्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सभी बाल विकास परियोजना अधिकारीयों परियोजना समन्वयकों व संरक्षण अधिकारीयों के लिए ONE DAY कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसमें उनको पोषण भी पढ़ाई भी के बारे में प्रशिक्षण दिया गया I