जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम व वीवीपैट भंडार कक्ष का त्रैमासिक निरीक्षण किया
मंडी, 19 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने आज भ्यूली स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) व वीवीपैट भंडार कक्ष का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भंडार कक्ष की सुरक्षा व्यवस्था, उपलब्ध सुविधाओं तथा सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की विस्तार से जांच की गई।
उपायुक्त ने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही सुरक्षा ड्यूटी की भी समीक्षा की। उन्होंने भंडार कक्ष में व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्धारित मानकों के अनुरूप निरंतर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संजय शर्मा, भारतीय जनता पार्टी से कर्ण वीर सिंह कौंडल सहित निर्वाचन तहसीलदार राजेश शर्मा तथा नायब तहसीलदार सुनील शर्मा मौजूद रहे।
===========================================
जिला परिषद मंडी की त्रैमासिक बैठक 22 दिसम्बर को
मंडी, 19 दिसम्बर। जिला परिषद मंडी की त्रैमासिक बैठक 22 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद कार्यालय के सम्मेलन कक्ष, भ्यूली मंडी में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा करेंगे। यह जानकारी सचिव जिला परिषद अंचित डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला परिषद के आय-व्यय के अनुमोदन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
=======================================
अनक्लेम्ड धन वापसी को लेकर 22 दिसंबर को मंडी में जागरूकता शिविर
मंडी, 19 दिसम्बर। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के तहत देशभर में चल रहे अनक्लेम्ड धन वापसी अभियान आपकी पूंजी, आपका अधिकार के अंतर्गत मंडी में 22 दिसम्बर को एक विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गांधी चौक मंडी में प्रातः 11 बजे से आरंभ होगा।
अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक मंडी चंद्र प्रकाश ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के उन खाताधारकों एवं लाभार्थियों को जागरूक करना है, जिनकी धनराशि लंबे समय से विभिन्न बैंकों अथवा बीमा कंपनियों में अवितरित पड़ी हुई है। शिविर में उपस्थित होकर लाभार्थी अपनी अवितरित जमा राशि अथवा बीमा राशि की वापसी से संबंधित आवश्यक जानकारी और प्रक्रिया को समझ सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जागरूकता शिविर में विभिन्न बैंकों एवं बीमा कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो लाभार्थियों को उनकी जमा राशि प्राप्त करने के लिए अपनाई जाने वाली सरल, पारदर्शी और परेशानी-मुक्त दावा प्रक्रिया के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।