चंडीगढ़ 17 अक्टूबर, 2025- हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की 50 छात्राओं को आज हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने ‘एक दिया देश के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत राजभवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर कश्मीर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष और राज्यपाल के सचिव श्री डी.के. बेहरा भी उपस्थित थे।
‘एक दिया देश के नाम’ कार्यक्रम मीडिया छात्र एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की देश सेवा से प्रेरणा लेकर आयोजित इस यात्रा में हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों की छात्राएँ कश्मीर जाकर सीमाओं पर तैनात सैनिकों के साथ दीपावली का पर्व मनाएंगी।
माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “यदि आज हम अपने घरों में सुरक्षित रहकर खुशियाँ मना रहे हैं, तो इसका श्रेय हमारे उन वीर सैनिकों को जाता है जो सीमाओं पर देश की रक्षा में दिन-रात तत्पर रहते हैं।‘‘
उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियाँ इस कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल कायम कर रही हैं। हमें गर्व है कि हरियाणा की धरती सदा से शौर्य, पराक्रम और देशभक्ति के लिए जानी जाती रही है।”
माननीय राज्यपाल ने छात्राओं के उत्साह, समर्पण और देश सेवा की भावना की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियाँ आज शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और सामाजिक कार्यों सहित प्रत्येक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। ‘‘हमें हरियाणा की बेटियों पर गर्व है‘‘, उन्होंने कहा।
भारतीय सैनिकों की अदम्य साहस और कर्त्तव्यनिष्टा को रेखांकित करते हुए माननीय राज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने जब भी जरूरत पड़ी दुश्मनों से डटकर सिर्फ मुकाबला ही नहीं किया बल्कि उन्हें भारी शिकस्त दी, चाहे 1948, 1965 व 1971 की लड़ाई हो या कारगिल युद्ध हो, हमारे वीर सैनिकों ने हमेशा देश का नाम रोशन किया।
माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने इस अवसर पर कार्यक्रम से जुड़ी छात्राओं, सहयोगी टीम और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। सम्मानित प्रतिभागियों में नैंसी नैन (टीम लीडर), आरती जांगड़ा एवं मुस्कान दुहान (पुलिस कोऑर्डिनेटर), साक्षी सिंह (आवास प्रबंधन), हेमंत शर्मा (मीडिया हेड) तथा आदित्य (व्यवस्था प्रबंधक) शामिल थे।
माननीय राज्यपाल ने अंत में सभी छात्राओं को इस राष्ट्रीय यात्रा के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियाँ जहाँ भी जाती हैं, अपने संस्कार, साहस और देशभक्ति से समाज में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष ने सभी को दीपावली की भी हार्दिक शुभकामनाएं दी।
छात्राओं का यह दल हरियाणा राजभवन से रवाना होकर जालंधर, जम्मू, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और श्रीनगर तक पहुँचेगा। यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर वे सुरक्षा बलों से संवाद स्थापित कर देशभक्ति, एकता और सद्भाव का संदेश देंगी। यात्रा का समापन श्रीनगर में भारतीय सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाकर होगा।
मीडिया छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने राज्यपाल को अवगत कराया कि यह संगठन पत्रकारों एवं पत्रकारिता के छात्रों का संघ है, जो समाज में जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न अभियानों और यात्राओं का आयोजन करता रहा है।
इस अवसर पर राज्यपाल के एडीसी श्री शुभम सिंह, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल, अंबेडकर चेयर के निदेशक डॉ. प्रीतम, इंडियन मीडिया सेंटर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, अनीता सिंह, संजीव चौहान, सुरेश राणा, शैलेन्द्र जैन, सरीन दलाल एवं अरविंद त्यागी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।