चण्डीगढ़, -7.04.24- : श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व सांझा सेवा मण्डल, चण्डीगढ़ की ओर से चैत्र मास के चाले के उपलक्ष्य में 21वीं विशाल शोभा यात्रा आज शनिवार, समय 12.15 बजे दोपहर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर सैक्टर 29-ए, चण्डीगढ़ से यात्रा प्रारम्भ होकर श्री राम मन्दिर सैक्टर 47-डी, चण्डीगढ़ में सम्पन्न हुई।

मण्डल अध्यक्ष तरसेम चंद शर्मा ने बताया कि श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की विशाल शोभा यात्रा बैंड बाजा और बाबा जी का विशाल दरबार के साथ श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर सैक्टर 29 से 29-30 लाइट पवाईट से होती हुई श्री शिव शक्ति मन्दिर सैक्टर 30-बी, श्री महाकाली मन्दिर 30-ए, 30-20 लाईट प्वाईट, 20-सी मार्केट, श्री गुगा माडी हनुमान मन्दिर, श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर, 20-डी मार्केट, 20-21 लाईट प्वाईट, 20-21, 33-34 लाईट प्वाईट चौक, 33-34 लाईट प्वाईट, 34-सी फर्नीचर मार्केट, गुरु तेगबहादुर साहब गुरुद्वारा, 34-35 लाईट प्वाईट, 34-3544-43 लाईट प्वाईट चौक, 44-43 लाईट प्वाईट 44-डी मार्केट, गुरुद्वारा श्री बागशहीदा, श्री राधाकृष्ण मन्दिर 44-ए, लक्ष्मी नारायण मन्दिर 44-सी, 44-45 लाईट प्वाईट, श्री सनातन धर्म मन्दिर 45-सी, बुडैल मार्केट, 45-46 लाईट प्वाईट, 46 मार्केट श्री सनातन धर्म मन्दिर 46-बी, 46-47 छोटा चौंक, 47-डी, मार्केट से होती हुई श्री राम मन्दिर सैक्टर 47-डी में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर विशाल शोभा यात्रा का मन्दिर एवं मार्किट कमेटियो के द्वारा फूल बरसा कर स्वागत किया और प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष तरसेम शर्मा, महासचिव बासु देव शर्मा, चेयरमैन गिरीश शर्मा, सहित समस्त कार्यकारणी सदस्य और बाबा बालक नाथ के समस्त मंदिरों के सदस्यों सहित भक्त उपस्थित रहे।