Chandigarh,19.09.23-आज गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ में गणपति महोत्सव कार्यक्रम में आज सभी भक्त जनों को गणेश जी की प्रतिमा स्वरूप मूर्ति सभी भक्तजनों के घरों में रखने के लिए दिया गया यहां गणेश दिव्य मूर्ति परिवार श्री शिवेंद्र कुमार शर्मा देवेंद्र कुमार अमन गुप्ता कुलदीप मल्होत्रा रितिका मीना शर्मा प्रेम कुमार गर्ग पुनीत मोनिका महाजन विनोद बंसल पार्वती रेणुका एवं सभी परिवारों को यहां मूर्ति गौरी शंकर सेवादल की तरफ से दी गई
इस शुभ अवसर पर गौरीशंकर से बदल के सदस्य रमेश कुमार शर्मा सुमित शर्मा विनोद कुमार रजनीश रामपाल दिलीप रावत गोपाल शर्मा सुरेंद्र शर्मा लाखीराम जी जी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा आज गणेश महोत्सव का पहला दिन भगवान गणेश जी के जन्म दिवस के रूप में भी मनाया गया जिसमें गणेश चतुर्थी गणेश चौथ के नाम से भी जाना जाता है विनायक श्री गणेश जी का दूसरा नाम है अतः इस त्यौहार को विनायक चतुर्दशी भी बोला जाता है यह जो गणपति उत्सव का त्यौहार है भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को शुरू हो जाता है और गणपति उत्सव के दिन सभी अपने-अपने घरों में गणपति बाबा की मूर्ति की स्थापना करते हैं हमारे गणेश जी सर्वप्रथम पूज्य गौरी पुत्र गणेश भक्तों के विविधता को हरने वाले प्रथम देव है भगवान गणेश का पूजन देवता भी करते हैं जिसके स्वर में मात्र से सारे काम होते हैं ऐसे श्री गणेश को बारंबार प्रणाम जिनके स्मरण मात्र से सारे काम सभी के सफल हो जाते हैं
यह गणपति महोत्सव कार्यक्रम दिनांक 19 सितंबर 2023 मंगलवार मूर्ति स्थापना की जाएगी और 24 सितंबर 2023 रविवार के सेक्टर 45 गौशाला परिक्रमा मार्ग संपूर्ण शोभा यात्रा के साथ सभी गणपति मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा