चण्डीगढ़,13.09.3- : गोपाल गोलोक धाम गौशाला, कैम्बवाला, चण्डीगढ़ के संचालक गौ गंगा कृपाकांक्षी पूज्य गोपाल मणि जी महाराज, जो भारतीय गौ क्रांति मंच के संस्थापक हैं, के सानिध्य में गोपाल गोलोक धाम कैंबाला में धेनु मानस गौकथा सम्पन हुईं। कथा विराम के अवसर पर सुबह गोधाम में हवन यज्ञ सम्पन्न कर धेनु मानस ग्रंथ के रचयिता गोपाल मणि जी महाराज ने बताया कि लोग गाय को समझें, गाय को जानना जरूरी है। "गावो विश्वस्य मातर:" गाय विश्व की माता है। आज की कथा में मुख्य अतिथि चण्डीगढ़ के महापौर अनूप गुप्ता ने उपस्थित गौ-भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाय के सम्मान के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। गाय को हमारा प्रेम और सम्मान चाहिए। सरकार को गाय को राष्ट्र माता घोषित करने में देरी नहीं करनी चाहिए ।
कथा वाचक गोपाल मणि महाराज ने कहा कि दूध न देने वाली गाय का जब हम सम्मान करते हैं तो वह कामधेनु बन जाती है और हमारी हर इच्छा पूरी करती है। गाय को हमें रोजगार से भी जोड़ना चाहिए। यदि गाय के गोबर को आजीविका से जोड़ दिया जाए तो नए समृद्ध भारत का निर्माण होगा। इस अवसर पर संत गोपाल मणि जी महाराज ने गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए गोपाष्टमी के दिन 20 नवंबर को सभी गौ भक्तों से दिल्ली पहुंचने की अपील की गई।