चण्डीगढ़, 04.08.23- : 13वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा एनजीओ प्लांटी होम्स के सहयोग से प्रर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के कार्मिकों एवं अधिकारियों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया, जिसमें महिला अधिकारियों ने भी अपना योगदान दिया। इस अवसर पर 13वीं वाहिनी की कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने जवानों से कहा कि देश की रक्षा के साथ साथ पर्यावरण की रक्षा भी करना जरूरी है। वृक्षारोपण करना सभी के लिए लाभकारी है और इस महान कार्य के द्वारा हम अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन की भी रक्षा करते हैं। श्रीमती कमल सिसोदिया द्वारा वहां उपस्थित समस्त कार्मिकों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता दिलाते हुए उन्हें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित भी किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सामाजिक महत्वपूर्ण विषयों पर भी श्रीमती सिसोदिया द्वारा लोगों को प्रेरित करते हुए एवं अधिक से अधिक संख्या में सुरक्षा बलों में भर्ती होकर देश की रक्षा में अपना योगदान देने की प्रेरणा भी दी गई। इस कार्यक्रम के आयोजन में 13वीं बटालियन के समस्त कार्मिकों एवं वाहिनी में पदस्थ महिला अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बेहद सफलतापूर्वक वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस उपलक्ष्य में प्लाटिंग होम के संचालक शशि मल्होत्रा ने संस्था की तरफ से कमाण्डेन्ट श्रीमती कमल सिसोदिया को पर्यावरण सरंक्षण पुरस्कार भी प्रदान किया।

इस अवसर पर वाहिनी के अधिकारी पी एस निज्जर (द्वितीय कमान अधिकारी), श्रीमती रिंगजन एंगमो (द्वितीय कमान अधिकारी), कमलेश केस्टवाल (उप कमा), श्रीमती नीलम कनिनवाल(उप कमा), श्रीमती राजेश्वरी देवी (सहा कमा), राधेश्याम (सहा कमा) व नवजोत सिंह (सहा कमा) भी मौजूद रहे।