CHANDIGAH, 17.03.22-आज 75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प 2022 के समापन समारोह का आयोजन नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (NYSF) के तत्वावधान में चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा पीजीजीसी सेक्टर 11, चंडीगढ़ में किया गया।
इस कार्यक्रम में सरकारी मॉडल स्कूल सेक्टर 35 के स्पोर्टस टीचर कुलदीप मेहरा को 75करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प 2022 में उत्कृष्ट योगदान एवं सहयोग के लिए खेल निदेशक चंडीगढ़ श्री तेजदीप सिंह सैनी, (PCS) और 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन एवं NYSF के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. जयदीप आर्य द्वारा प्रशंसा पत्र एवं सम्मानित चिन्ह (ट्रॉफी) देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ उनके स्कूल 35 मॉडल चंडीगढ़ को भी 75करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प 2022 के लिए प्रशंसा पत्र एवं सम्मानित चिन्ह (ट्रॉफी) दी गई।
इस कार्यक्रम में पीजीजीसी-11 की प्राचार्य डॉ. संगम कपूर, योगा कॉलेज 23 की प्राचार्य डॉ. सपना नंदा, चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजपाल सिंगल, NYSF द्वारा नियुक्त 75 करोड सूर्य नमस्कार प्रकल्प के निदेशक रोशन लाल और नोडल ऑफिसर जितेंद्र सिंह, डॉ. अजित सिंह, डॉ. सुरेश चहल सहित NSS प्रोग्राम ऑफिसर रमनदीप कौर मौजूद रहे।