13 मार्च को हांसी में विशाल युवा सम्मेलन करेगी जेजेपी – दुष्यंत चौटाला

मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा से ज्यादा समय पंजाब को दे रहे – पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

हलका स्तर तक युवा जेजेपी के संगठन को मजबूत करेंगे - दिग्विजय चौटाला

जेजेपी ने युवा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक करके संगठन मजबूती पर किया फोकस, आगामी कार्यक्रमों की घोषणा

चंडीगढ़, 31 जनवरी। जननायक जनता पार्टी 13 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन को युवा प्रेरणा दिवस के रूप में मनाएगी और नए जिले हांसी में विशाल युवा सम्मेलन करेगी। यह जानकारी हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी। वे शनिवार को जेजेपी की नवगठित युवा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू थे। जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला व अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में जेजेपी ने संगठन मजबूती पर फोकस करते हुए आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज यूजीसी के नए नियम, एचटेट परिणाम घोटाला, एचपीएससी के रिजल्ट में हरियाणा के युवाओं को रोजगार से वंचित रखने जैसे अनेक गंभीर विषयों को लेकर युवाओं में खासा रोष है। उन्होंने कहा कि युवाओं की लड़ाई लड़ने में जेजेपी सबसे आगे है। यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ भी जेजेपी ने आवाज उठाई थी, क्योंकि ये नए नियम युवाओं में आपसी लड़ाई करवाकर एकजुटता भंग करने का षड्यंत्र था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बैठक में जेजेपी युवा पदाधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई कि वे हलका स्तर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा राज्य आज कर्ज में डूबा हुआ है और भाजपा सरकार का प्रदेश की प्रगति पर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले सवा साल में सीएम नायब सिंह सैनी ने कोई नया काम नहीं किया। दुष्यंत ने हैरानी जताते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में बनने वाले रविदास मंदिर का दोबारा भूमि पूजन बीजेपी करवा रही है, जबकि यहां भूमि पूजन पूर्व सीएम मनोहर लाल पहले ही कर चुके है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार ने एक योजना लाडो लक्ष्मी शुरू की थी, उसमें भी महिलाओं के साथ बड़ा धोखा किया गया है। इसी तरह हजारों लाभार्थियों की बुढ़ापा, विधवा पेंशन काटी जा रही है। वहीं कानून व्यवस्था का भी दिन प्रतिदिन बुरा हाल हुआ है। हालात इतने खराब हो गए है कि अगर कोई नई गाड़ी भी लेता है तो उससे फिरौती मांग ली जाती है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम नायब सैनी हरियाणा से ज्यादा पंजाब को समय दे रहे हैं। वहां तो एक साल बाद चुनाव होना है, ऐसे में क्या हरियाणा के लोग इतने समय तक मुख्यमंत्री से वंचित रहेंगे? उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बयान से लगता है कि पंजाब चुनाव से पहले एसवाईएल पर दोबारा चर्चा होती हुई भी नहीं दिख रही है।

वहीं बैठक में युवा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि जेजेपी संगठन में युवाओं की भागीदारी अहम है और जल्द बूथ स्तर पर बीएलए की नियुक्तियों में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हांसी मे होने वाले विशाल युवा सम्मेलन से पहले वे युवा योद्धा सम्मेलन कार्यक्रम के तहत विभिन्न जिलों में जाकर युवाओं से रूबरू होंगे और उन्हें निमंत्रण देंगे। साथ ही दिग्विजय ने संगठन नियुक्तियों से जुड़ी अहम घोषणा करते हुए बताया कि सोनीपत में पदम रांगी को युवा जिला प्रभारी, दादरी में मनीष छिल्लर को युवा जिला प्रभारी और दीपेश कारी को युवा जिला अध्यक्ष तथा साढ़ौरा हलके में विजय कुमार को युवा हलका अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द युवा जेजेपी हलका स्तर पर संगठन का निर्माण कर देगी।