चण्डीगढ़31.01.26- : हल्लोमाजरा-बहलाना (वार्ड नंबर 20) से भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष तरुण गोयल की अगुआई में स्थानीय निवासियों एवं भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सदस्य एवं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू से भेंट करके हल्लोमाजरा में विकास कार्यों के लिए सांसद निधि जारी करने की मांग की है। तरुण गोयल ने उन्हें बताया कि पूर्व सांसद किरण खेर ने इस क्षेत्र के विकास हेतु हरसंभव प्रयास किए जिससे काफी विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं। तथापि विभिन्न कारणों से कुछ विकास कार्य अटके पड़े हैं जिन्हें पूर्ण करने हेतु फंड्स की आवश्यकता है। प्रतिनिधिमंडल ने सतनाम सिंह संधू से अपने सांसद निधि कोष से राशि प्रदान करने की मांग की है ताकि उक्त क्षेत्र के शेष विकास कार्य शीघ्र पूर्ण किए जा सकें। इन सभी ने कहा कि क्षेत्र की जनता आपकी इस कृपा के लिए अत्यंत आभारी होगी। इस पर सतनाम सिंह संधू ने उन्हें इस बाबत जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर स्थानीय नेता सुरेश, दिलबाग, सपन कुमार जीना, विकास, शशि कलवान आदि आदि भी उपस्थित थे।