जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक आयोजित
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता
कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र के लिए वित्तीय मानक दरों को प्रदान की स्वीकृति
चंबा, 30 जनवरी -उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय तकनीकी समिति की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि एवं बागवानी फसलों के लिए वित्त वर्ष 2026-27 हेतु वित्तीय मानक दरों में संशोधन तथा पशुपालन एवं मत्स्य पालन क्षेत्रों के लिए कार्यशील पूंजी ऋण की दरों के पुनरीक्षण पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान सभी प्रस्तावित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा उपरांत समिति द्वारा कृषि एवं बागवानी फसलों, पशुपालन गतिविधियों तथा मत्स्य पालन गतिविधियों के लिए वित्तीय मानक दरों को स्वीकृति प्रदान की गई।
इस दौरान उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2026-27 के लिए निर्धारित इन वित्तीय मानक दरों से किसानों, बागवानों एवं पशुपालकों को बैंक ऋण सुविधा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी तथा कृषि आधारित गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन एवं लाभार्थियों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने को लेकर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने नाबार्ड बैंक की ओर से तैयार की गई संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2026-27 बुक का विमोचन भी किया।
बैठक में उपनिदेशक कृषि भूपेंद्र सिंह, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. राजेश भंगालिया, अग्रणी बैंक प्रबंधक डी.सी. चौहान, नाबार्ड बैंक के प्रतिनिधियों सहित सहायक पंजीयक सहकारी समितियां तथा प्रगतिशील कृषक एवं बागवान के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।
==========================================
28 जनवरी से 14 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा सम्पूर्णता अभियान 2.0: उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
सम्पूर्णता अभियान 2.0 के सफल कार्यान्वयन को लेकर बैठक आयोजित
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता
चंबा, 30 जनवरी-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी खंड कार्यक्रम के अंतर्गत 28 जनवरी से 14 अप्रैल 2026 तक जिले में सम्पूर्णता अभियान 2.0 संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आकांक्षी जिला चंबा के साथ-साथ आकांक्षी खंड तीसा एवं पांगी में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण से संबंधित संकेतकों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उपायुक्त आज सम्पूर्णता अभियान 2.0 के सफल कार्यान्वयन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि तथा पशुपालन से संबंधित प्रमुख संकेतकों की निर्धारित समयावधि में पूर्ण पूर्ति सुनिश्चित करना है। अभियान के अंतर्गत आकांक्षी खंडों में 6 तथा आकांक्षी जिले में 5 चिन्हित संकेतकों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी संबंधित उपमंडलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को नियमित पूरक पोषण उपलब्ध करवाने, कुपोषित बच्चों की पहचान कर उपचार एवं अनुवर्ती देखभाल सुनिश्चित करने, आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यशील शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने तथा विद्यालयों में बालिकाओं के लिए पर्याप्त संख्या में कार्यशील शौचालय सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं, ताकि निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त किए जा सकें।
उन्होंने उपनिदेशक पशुपालन को निर्देश देते हुए कहा कि पशुपालन क्षेत्र में खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव हेतु प्रत्येक खंड में पशुओं के टीकाकरण के लिए सूक्ष्म योजनाएं तैयार कर व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाए तथा जागरूकता शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने बताया कि सम्पूर्णता अभियान 2.0 के अंतर्गत सूचना, शिक्षा एवं संचार गतिविधियों तथा अभियान के शुभारंभ हेतु वित्तीय सहायता का भी प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत प्रत्येक आकांक्षी जिले को 5 लाख रुपये तथा प्रत्येक आकांक्षी खंड को 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिले में विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसों पर विशेष गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इनमें 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सुरक्षित पेयजल, स्वच्छता व्यवहार, बाल विकास निगरानी एवं पोषण मापन, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गर्भवती महिलाओं हेतु विशेष पंजीकरण एवं परामर्श शिविर, गोदभराई कार्यक्रम तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की गतिविधियां शामिल होंगी।
इसके अतिरिक्त 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर बच्चों के नियमित टीकाकरण के साथ-साथ पशुओं के टीकाकरण अभियान, 22 मार्च को विश्व जल दिवस पर विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल सुविधाओं की समीक्षा एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी रोगियों की पहचान एवं जांच अभियान तथा 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में व्यापक जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि सम्पूर्णता अभियान 2.0 के माध्यम से जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं कृषि क्षेत्र में स्थायी सुधार लाने तथा समग्र विकास को गति प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में सहायक आयुक्त केशव राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज, उपनिदेशक कृषि भूपेंद्र सिंह, उपनिदेशक पशुपालन राजेश भंगालिया, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कमल किशोर शर्मा व जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार उपस्थिति रहे।
=========================================