लाहड़ कोटलू और बघेरटू में बताई जन सुरक्षा योजनाएं
बैंक अधिकारियों ने निष्क्रिय खातों में पड़ी धनराशि को निकलवाने की प्रक्रिया भी समझाई

हमीरपुर 30 जनवरी। विभिन्न जन सुरक्षा योजनाओं, बैंक उपभोक्ताओं के अधिकारों और निष्क्रिय बैंक खातों में पड़ी धनराशि के बारे में आम लोगों को जागरुक करने के लिए आरंभ किए गए विशेष अभियान के तहत नादौन उपमंडल के ग्राम पंचायत लाहड़ कोटलू और भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत बघेरटू में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में भारतीय रिजर्व बैंक के शिमला कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक आशीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ आशीष सांगरा, जिला अग्रणी प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक अजय कतना और अन्य अधिकारियों ने भी इन जागरुकता कार्यक्रमों में लोगों का मार्गदर्शन किया।
इस दौरान लोगों को विभिन्न जन सुरक्षा योजनाओं और डिजिटल बैंकिंग की विस्तृत जानकारी दी गई तथा डिजिटल ठगी से बचाव के उपाय भी बताए गए। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक आशीष कुमार और जिला अग्रणी प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल ने बैंकों के लंबे समय से निष्क्रिय खातों में पड़ी धनराशि को निकलवाने की प्रक्रिया, बैंक उपभोक्ताओं के विभिन्न अधिकारों, उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण और अन्य मुद्दों पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, उद्यमिता, हिमाचल प्रदेश सरकार की डॉ. वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना और अन्य योजनाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान विपन कुमार, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, पंजाब नेशनल बैंक शाखा भूंपल के अधिकारी संजय सूद, सीएफएल की प्रतिनिधि रेखा गौतम और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

=========================================

सुजानपुर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 6 को


हमीरपुर 30 जनवरी। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 6 फरवरी को सुबह 11 बजे उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 17,500 रुपये से लेकर 23 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
===============================================
शहीद दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

हमीरपुर 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शुक्रवार को हमीरपुर में भी शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त गंधर्वा राठौड़, एडीसी अभिषेक गर्ग, उपायुक्त के सहायक आयुक्त चिराग शर्मा, अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अपने निजी कार्यों के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे आम लोगों ने महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दो मिनट का मौन भी रखा गया।
=================================================
भर्ती रैली के लिए साथ लाएं सभी आवश्यक दस्तावेज

हमीरपुर 30 जनवरी। थल सेना की अग्निवीर भर्ती की संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास करने वाले जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल श्रीधर राजन ने बताया कि इन अभ्यर्थियों का ग्राउंड टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 9 से 17 मार्च तक हमीरपुर के निकट अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड एवं डिग्री कालेज परिसर में होने वाली भर्ती रैली के दौरान पूर्ण की जाएगी।
कर्नल श्रीधर राजन ने इन अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने एडमिट कार्ड का अच्छी क्वालिटी का रंगीन प्रिंट साथ लेकर आएं, ताकि भर्ती रैली में बार कोड स्कैनिंग के माध्यम से एंट्री में कोई दिक्कत न आए। अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का बारीकी से अध्ययन करें और सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियां और दो-दो सेल्फ अटैस्टड प्रतियां साथ लाएं।
इन दस्तावेजों में एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र, अगर ओपन स्कूल से मैट्रिक की है तो अंतिम स्कूल के छोड़ने का प्रमाण पत्र जोकि सक्षम अधिकारी द्वारा काउंटर साइन किया हो, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, डोगरा क्लास या जाति प्रमाण पत्र, धर्म का प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, सेवारत सैनिक या भूतपूर्व सैनिक के पुत्र का प्रमाण पत्र, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र, अधिसूचना में दिए गए फॉरमेट पर ऐफिडेविट, एनसीसी और खेल गतिविधियों के प्रमाण पत्र, बैंक खाता, पैन कार्ड, अन्य दस्तावेज और 20 पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क किया जा सकता है।
====================================================
स्पेशल चाइल्ड हंट प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के दिव्यांग प्रतिभागी ले सकेंगे भाग
सेरी मंच की सांस्कृतिक संध्याओं में दिव्यांगजनों को अलग से मंच देने की विशेष पहल

मंडी, 30 जनवरी । अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी के अवसर पर सेरी मंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत पहली बार आयोजित की जा रही स्पेशल चाइल्ड हंट प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब इस प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल प्रदेश से दिव्यांग प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में मंच प्रदान करने के लिए भी इस बार अलग से अवसर दिया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने बताया कि स्पेशल चाइल्ड हंट प्रतियोगिता सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को ऑडिशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। यह ऑडिशन 2 फरवरी को पड्डल स्थित युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के टेनिस हॉल में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्पेशल चाइल्ड हंट प्रतियोगिता के ऑडिशन में भाग लेने हेतु अब तक 9 दिव्यांगजनों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त मंडी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य दिव्यांग समाज की कला, कौशल और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सांस्कृतिक मंच पर समान अवसर उपलब्ध करवाना है। स्पेशल चाइल्ड हंट मेला समिति की एक विशेष पहल है, जिसके माध्यम से प्रदेश के दिव्यांगजनों की प्रतिभा को पहचान और मंच प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि स्पेशल चाइल्ड हंट के माध्यम से चयनित प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकेंगे। यह पहल दिव्यांगजनों को मुख्यधारा की सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी अथवा उनके अभिभावक अपने आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, मंडी में जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ऑडिशन के दिन मौके पर भी आवेदन किया जा सकता है।