*मंडी, 30 जनवरी 2026।*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर नर्सिंग स्कूल क्षेत्रीय अस्पताल मंडी तथा दिव्य ज्योति स्कूल मंडी के प्रशिक्षुओं द्वारा कुष्ठ रोग
निवारण दिवस के उपलक्ष्य में मंडी शहर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। छात्र-छात्राओं ने “जन-जन की यही आवाज़, कुष्ठ मुक्त रहे समाज” जैसे नारों के साथ लोगों को जागरूक किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि जिले में 30 जनवरी से 14 फरवरी तक कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिला की समस्त पंचायतों की ग्राम सभाओं में जिला पंचायत अधिकारी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है।
डॉ. दीपाली शर्मा ने कहा कि कुष्ठ रोग एक कम संक्रामक रोग है और समय पर पहचान तथा उचित उपचार से यह पूरी तरह ठीक हो सकता है। उन्होंने बताया कि त्वचा पर दाग, उस स्थान पर सुन्नता, हाथ-पैर में सूजन, आंखों में कमजोरी तथा चेहरे और कानों में सूजन इसके प्रमुख लक्षण हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिला मंडी में कुष्ठ रोगियों की संख्या बहुत कम है और अधिकांश रोगी उपचार के बाद सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
उन्होंने कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव समाप्त करने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का आह्वान किया।
वहीं, जिला मंडी में आज प्रातः 11:00 बजे से 11:02 बजे तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान समस्त गतिविधियाँ स्थगित रहीं तथा सड़कों पर यातायात भी दो मिनट के लिए पूर्ण रूप से बंद रहा।
इस अवसर पर डॉ. अरिंदम रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।