चण्डीगढ़30.01.26- : पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने आज चण्डीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन (सीएससीए) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर सेक्टर-35 में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज को उनके उल्लेखनीय साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएससीए के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रेम विज ने कहा कि साहित्य मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि समाज से संवाद का माध्यम है। यह सम्मान मुझे नई ऊर्जा देता है कि मैं मानवीय मूल्यों, संवेदनाओं और जीवन की सच्चाइयों को शब्दों के माध्यम से आगे भी अभिव्यक्त करता रहूं।