सोलन दिनांक 22.01.2026
सोलन में नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी करेंगे ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता
सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता अब प्रदेश के नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा एवं व्यवसायिक तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम प्रातः 10.40 बजे कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेश वासियों एवं ज़िला वासियों की ओर से शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
उन्होंने कहा कि राजेश धर्माणी तदोपरांत प्रातः 11.00 बजे ठोडो मैदान में ध्वज फहराएंगे।
मुख्यातिथि उसके उपरांत पुलिस तथा गृह रक्षा एवं अन्य टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अन्य को सम्मानित भी किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने सोलन निवासियों से आग्रह किया ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में ठोडो मैदान पहुंचे और कार्यक्रम का आनन्द उठाएं।
.-------------------------------------------------------
सोलन ज़िला में सुखाश्रय योजना के 204 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत 6,89,451 रुपए की राशि प्रदान - राहुल जैन
मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना तथा मिशन वात्सल्य की समीक्षा बैठक आयोजित
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन की अध्यक्षता में आज यहां ज़िला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के तहत मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना तथा मिशन वात्सल्य की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में ज़िला स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण से संबंधित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा बच्चों के समग्र विकास और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के अंतर्गत बच्चों को बेहतर जीवन, सुरक्षा, शिक्षा एवं पुनर्वास की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाए और बच्चों की जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना लाभार्थियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण है और समन्वित प्रयासों से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि योजना के तहत विभिन्न संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे लाभार्थियों की व्यक्तिगत फाइल तैयार की जाए ताकि उन्हें समय पर सहायता मिलती रही। उन्होंने इस फाइल को नियमित रूप से अद्यतन करने के निर्देश दिए।
मिशन वात्सल्य के तहत ज़िला सोलन में 03 बाल-बालिका आश्रम एवं चिल्ड्रन होम कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त एक स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी भी कार्य कर रही है। इनमें 69 बच्चे रह रहे हैं। यहां पर रहने वाले बच्चों को वस्त्र, बिस्तर, खाद्य वस्तुएं आवश्यकता के अनुसार मुहैया करवाई जा रही हैं। साथ ही भोजन भी निर्धारित मानकों के अनुरूप उपलब्ध करवाया जाता है।
मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना में सोलन ज़िला में अभी तक 204 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत 6,89,451 रुपए की राशि प्रदान की गई। गृह निर्माण के लिए 14 पात्र लोगों को 15.30 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है। ऑफटर केयर होम स्कीम के तहत 09 बच्चों को लाभ प्रदान किया गया है। इसमें 03 लड़के और 06 लड़कियां शामिल हैं।
राहुल जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल सरंक्षण अधिनियम के तहत समय-समय पर संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किए जाएं ताकि बाल श्रम तथा बच्चों से भीख मांगने वालों पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके।
बैठक में ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव आकांक्षा डोगरा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अनिल धौलटा, नगर निगम सोलन के अतिरिक्त आयुक्त चेतन चौहान, स्वास्थ्य विभाग से ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालिनी पुरी, ज़िला आयुष अधिकारी डॉ. निशा वर्मा, ज़िला बाल सरंक्षण अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
========================================
सोलन में नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी करेंगे ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता
सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता अब प्रदेश के नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा एवं व्यवसायिक तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम प्रातः 10.40 बजे कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेश वासियों एवं ज़िला वासियों की ओर से शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
उन्होंने कहा कि राजेश धर्माणी तदोपरांत प्रातः 11.00 बजे ठोडो मैदान में ध्वज फहराएंगे।
मुख्यातिथि उसके उपरांत पुलिस तथा गृह रक्षा एवं अन्य टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अन्य को सम्मानित भी किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने सोलन निवासियों से आग्रह किया ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में ठोडो मैदान पहुंचे और कार्यक्रम का आनन्द उठाएं।
===================================
आई.सी.डी.एस. के तहत कार्यान्वित की जा रही योजनाएं बन रही लक्षित वर्गों का संबल - राहुल जैन
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना के तहत लक्षित वर्गों के कल्याण एवं पोषण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं और ज़िला प्रशासन इन योजनाओं के माध्यम से पात्र लोगों को समय पर सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर कार्यरत है। राहुल जैन आज यहां समेकित बाल विकास परियोजना (आई.सी.डी.एस.) के तहत ज़िला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
राहुल जैन ने कहा कि वर्तमान में आई.सी.डी.एस. के तहत 1281 आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 6,13,173 लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 06 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को समय पर पोषाहार प्रदान करने में आई.सी.डी.एस. की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में वर्तमान में 06 माह से 03 वर्ष तक आयुवर्ग के 16,699, 03 वर्ष से 06 वर्ष तक आयुवर्ग के 5,666 बच्चों और 5906 गर्भवती एवं धातृ महिलाओं को पोषाहार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि पोषाहार के लिए लक्षित वर्गों को चिन्हित करने के लिए सभी स्तरों पर आपसी समन्वय से कार्य किया जाए।
राहुल जैन ने कहा कि बालिका सशक्तिकरण के लिए बालिकाओं की सुरक्षा, उनके सम्मानजनक जीवन-यापन एवं उन्हें आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लड़कियां आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। खेलकूद, राजनीति, सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक गतिविधियों एवं सतत विकास प्रक्रिया में लड़कियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाने तथा उन्हें सक्षम बनाने के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।
बैठक में अवगत करवाया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वर्तमान में पात्र लाभार्थियों को 51 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जा रही है। सोलन ज़िला में इस वर्ष अभी तक 16 पात्र लाभार्थियों को 07 लाख 90 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई है। विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत 04 लाभार्थियों को 08 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत 18 वर्ष तक आयुवर्ग के 1081 बच्चों को सहायता के रूप में 11 लाख 31 हजार 977 रुपए तथा 18 से 27 वर्ष तक के 61 लाभार्थियों को 04 लाख 07 हजार 98 रुपए की सहायता प्रदान की गई है। शगुन योजना के तहत 267 लाभार्थियों को 82 लाख 77 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई है।
बैठक में अवगत करवाया गया कि वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से पात्र महिलाओं को सहायता प्रदान की जा रही है। सोलन ज़िला में बच्चों के लिंगानुपात में सुधार हुआ है। वर्ष 2023-24 में जहां यह 923, वर्ष 2024-25 में यह 956 हो गया है वहीं 2025-26 में 965 तक पहुंच चुका है।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक बनाने के लिए मिशन शक्ति के तहत वर्तमान वित्त वर्ष में अभी तक ग्राम पंचायत एवं खण्ड स्तर पर 56 शिविर आयोजित किए गए हैं। इस पर लगभग 1 लाख 13 हजार 547 रुपये की राशि व्यय की गई।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम देव ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
बैठक में ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव आकांक्षा डोगरा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अनिल धौलटा, नगर निगम सोलन के संयुक्त आयुक्त चेतन चौहान, स्वास्थ्य विभाग से ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालिनी पुरी, ज़िला आयुष अधिकारी डॉ. निशा वर्मा, ज़िला बाल सरंक्षण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
.0.