चंबा 22 जनवरी 2026,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में भटियात विधानसभा क्षेत्र की 12 ग्रामीण सड़कों को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। 103.53 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इन सड़कों की कुल लंबाई 67.22 किलोमीटर है। पीएमजीएसवाई-4 के अंतर्गत हाल ही में स्वीकृत 12 सड़कों में
मोतला से सुखियारा, घटासनी पुल से भलोग, बलाना से बली, पातका से छतरेल, ट्रांसफार्मर से कालर जोलना, बड दरमण से बनोली, काहरी से रखेड़, मोरथू से जोलना रोड़, संपर्क सड़क मार्ग मरार, संपर्क सड़क मार्ग निचला मामल, संपर्क सड़क मार्ग तुलेर से कुडेरा तथा संपर्क सड़क मार्ग धरवाई शामिल है।
भटियात विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भटियात विधान विधानसभा क्षेत्र के लिए सड़कों की बड़ी सौगात देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में जिला चंबा के लिए 65 सड़कों को स्वीकृति प्रदान की है। कुल 326.64 किलोमीटर लंबी इन 65 सड़कों पर 551.22 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।