हिसार-09.01.26-- शहर के प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व हिसार जिला शहरी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को बंद करने की साजिश कर रही है। भाजपा सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार मनरेगा का नाम बदलकर गांधी जी का अपमान किया है, जिस किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने फरवरी 2006 में बापू महात्मा गांधी जी के नाम पर गरीबों के लिए मनरेगा की योजना को लागू कि थी। जिसके तहत ग्रामीण गरीब लोगों को साल में 100 दिन गारंटी से काम मिलता था मगर भाजपा सरकार ने 6 करोड लोगों में सिर्फ 50 लाख ग्रामीणों को ही रोजगार दिया और उसमें भी 100 दिन की बजाय सिर्फ 50 दिन गरीबों को काम देकर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने न का काम किया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि बापू महात्मा गांधी जी ने एक लंगोटी व एक सोटी से भारत देश को आजाद करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। महात्मा गांधी जी ने देश की आजादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। आज पूरा विश्व में बापू महात्मा गांधी जी की पूजा होती है मगर भारतीय जनता पार्टी गांधी जी के नाम पर योजनाएं बंद करके देश की जनता का अपमान कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाई गई सरकारी संस्थाओं को बेच रही है या उन्हें बंद कर रही है। यहां कांग्रेस के समय की सरकार संस्थाओं का नाम बदलने में लगी हुई है।
भाजपा सरकार ने एलआईसी, रेलवे, एयरपोर्ट, बीएसएनएल, भारत अल्युमिनियम, हिंदुस्तान चिकं कंपनियों तक बेचकर प्राइवेट कंपनियों को बेच डाली जो देश के हितों के खिलाफ है।