6 फरवरी को नरवाना में होने वाले युवा सम्मेलन के लिए इंडियन नेशनल लोकदल ने जिला प्रभारी किए नियुक्त

विधायक अदित्य देवीलाल को महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी, विधायक अर्जुन चौटाला को सिरसा और फतेहाबाद, प्रदेश प्रधान महासचिव गौरव संपत सिंह को हिसार का बनाया प्रभारी

चंडीगढ़, 8 जनवरी। 6 फरवरी को जींद जिला के नरवाना में होने वाले युवा सम्मेलन के लिए इंडियन नेशनल लोकदल ने जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं। युवा सम्मेलन के लिए इनेलो के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला 15 जनवरी से जिला स्तरीय बैठकों की शुरूआत करेंगे। यह जिला स्तरीय बैठकें 5 फरवरी तक चलेंगी। कर्ण चौटाला सभी 23 जिलों में जाकर युवाओं की बैठक लेंगे और 6 फरवरी को आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन के लिए निमंत्रण देंगे।
प्रभारियों की सूची - डबवाली से विधायक अदित्य देवीलाल को महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी, रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला को सिरसा और फतेहाबाद, प्रदेश प्रधान महासचिव गौरव संपत सिंह को हिसार, भिवानी, हांसी और दादरी, युवा राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सुरजीत संधू को कुरूक्षेत्र और करनाल, प्रदेश महासचिव प्रदीप गिल को जींद, कैथल और सोनीपत, ताहिर हुसैन को मेवात और पलवल, अनिल हुड्डा और भूपेंद्र राठी को रोहतक और झज्जर, युवा विंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजवीर बलियावास और सोनू ठाकरान को गुरूग्राम और फरीदाबाद एवं गुरजिंद्र संधू को पंचकुला, अंबाला और यमुनानगर का प्रभारी बनाया गया है।