CHANDIGARH, 26.12.25-25 दिसंबर को शहीदी दिवस के पावन अवसर पर तलविंदर सिंह जी ने संगत के लिए नि:शुल्क बस सेवा का आयोजन कर मिसाल कायम की। इस अद्भुत प्रयास ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को श्री फतेहगढ़ साहिब जाकर साहिबजादों और माता गुजरी जी की महान शहादत को नमन करने का अवसर प्रदान किया।

यात्रा में भारी भीड़ होने के बावजूद, संगत ने पूरे श्रद्धा और संयम से गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और पवित्र दर्शन किए। इस आयोजन ने श्रद्धालुओं को गुरुओं की शिक्षाओं को याद करने और उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

तलविंदर सिंह जी का सेवा भाव बना प्रेरणा स्रोत
तलविंदर सिंह जी का यह कदम उनके सेवा, समर्पण, और संगत के प्रति अटूट प्रेम का प्रमाण है। उनकी नि:स्वार्थ सेवा ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची श्रद्धा और सेवा ही गुरुओं की शिक्षाओं का पालन है। उनकी इस पहल की संगत और क्षेत्र के लोगों ने जमकर सराहना की।

वाहेगुरु जी का आशीर्वाद बना रहे
संगत ने तलविंदर सिंह जी के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रार्थना की कि वाहेगुरु जी उनकी इस सेवा भावना को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दें। यह आयोजन एक मिसाल है कि कैसे सामूहिक प्रयास और सेवा का भाव समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

गुरुओं की शिक्षाओं का संदेश
शहीदी दिवस पर इस पवित्र यात्रा ने यह याद दिलाया कि साहिबजादों और माता गुजरी जी की कुर्बानी सिख धर्म का गौरव है। संगत ने इस मौके पर गुरुओं के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।