चण्डीगढ़, 26.12.25- : दशहरा मैदान, सैक्टर 56 में दिव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हो गई। नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान भारतवर्ष के सानिध्य में दुर्गा मंदिर फेस 6 मोहाली से 1100 महिलाओं ने दिव्य जल कलश सिर पर धारण कर सैक्टर 55, पलसौरा होते हुए सैक्टर 56 की समस्त गलियों में गोविंद जय जय गोपाल जय जय के जयकारों के साथ जामुन चौक के पास कथास्थल दशहरा मैदान में सजे भव्य पंडाल में प्रवेश किया जहां वेदपाठी ब्राह्मणों ने स्वस्तिवाचन मंत्रों के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण एवं कलशों की विधिवत पूजा कर स्थापना की।

इस अवसर पर व्यासपीठ पर विराजमान नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि भागवत का फल स्वयं भगवान है। मानव जीवन ईश्वरीय अनुग्रह है। यह धर्म की सिद्धि, अस्तित्व के जागरण और सत्य की प्राप्ति के लिए हमें मिला है।

आज इस अवसर पर नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान भारतवर्ष की राष्ट्रीय प्रभारी साध्वी मां देवेश्वरी जी, एरिया पार्षद मनोहर खान, बलवंत रावत, अव्वल सिंह विष्ट, हरिकृष्ण नौडियाल, पुष्पा जुंतवाण, सुशीला विष्ट, उर्मिला रणाकोटी, समाजसेवी सुभाष शर्मा, आनंद नौगाई, विक्रम विष्ट, डाक्टर दीपांशु वशेषी एवं बड़ी संख्या में सनातनी भक्त उपस्थित रहे।