चण्डीगढ़, 24.11.25- : चण्डीगढ़-शिमला डायोसिस ने आज सेक्टर-19 स्थित क्राइस्ट द किंग कैथेड्रल में मसीह राजा कैथेड्रल का पर्व बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए पैरिशनर, धार्मिक समुदायों के सदस्य और पादरी एकत्र हुए और मसीह राजा का सम्मान करते हुए अपने आध्यात्मिक संकल्प को नवीकृत किया। दिन की शुरुआत सेक्टर-26 स्थित सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आराधना से हुई, जहाँ भक्तगण शांत प्रार्थना में जुटे। इसके बाद भजनों और प्रार्थनाओं के बीच एक श्रद्धाभावपूर्ण जुलूस स्कूल से कैथेड्रल की ओर रवाना हुआ, जिसने विश्वास और एकता का सुंदर संदेश दिया। कैथेड्रल में श्रद्धालुओं ने रेव. बिशप सहाय थतईउस थॉमस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विशेष यूखरिस्टिक प्रार्थना सभा में सहभागिता की। अपने प्रवचन में बिशप ने विश्वासियों को प्रेरित किया कि वे अपने दैनिक जीवन में मसीह के प्रेम, करुणा और न्याय को आत्मसात करें।पैरिश प्रीस्ट फादर ज़ेवियर हेरॉल्ड ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उनकी उपस्थिति एवं सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन parish के आध्यात्मिक और सामुदायिक जीवन को मजबूत बनाते हैं।

कार्यक्रम का समापन सामुदायिक भोज के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों को मैत्री और आनंद के वातावरण में जोड़ा। यह पर्व वास्तव में अनुग्रह, एकता और नवजीवन का पल बन गया, जिसने जुबली वर्ष 2025 को गहन आस्था और जीवंत सामुदायिक भावना के साथ चिह्नित किया।