धर्मशाला, 16 दिसंबर : कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने आज धर्मशाला में निर्माणाधीन अतिरिक्त कृषि निदेशक कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लगभग 253 लाख रुपये की लागत से निर्मित हो रहे इस भवन को शीघ्र ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
प्रोफेसर चंद्र कुमार ने कहा कि इस भवन में अतिरिक्त कृषि निदेशक के कार्यालय के साथ-साथ भू-स्थानिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) केंद्र की भी स्थापना की जाएगी। यह केंद्र विभिन्न फसलों के अंतर्गत क्षेत्रफल, फसल उत्पादन का पूर्वानुमान, सूखा एवं ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव का आकलन करने तथा कृषि क्षेत्र में होने वाले नुकसान के वैज्ञानिक विश्लेषण में सहायक सिद्ध होगा।
निरीक्षण उपरांत कृषि मंत्री ने अतिरिक्त कृषि निदेशक डाॅ. राहुल कटोच एवं उप कृषि निदेशक के साथ बैठक कर कृषि विभाग द्वारा किसानों के कल्याण हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राकृतिक खेती के अंतर्गत उत्तरी क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए 18 दिसंबर 2025 को कृषि विभाग के उत्तरी जोन में कार्यरत उप कृषि निदेशक, विषय विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी तथा आत्मा परियोजना के अधिकारियों की एक संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की जाए।
उन्होंने अतिरिक्त कृषि निदेशक को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में संचालित प्राकृतिक खेती कार्यक्रम की समग्र समीक्षा हेतु एक विशेष प्रपत्र तैयार किया जाए तथा उत्तरी क्षेत्र में कार्यरत आत्मा परियोजना के सभी अधिकारियों से आवश्यक सूचनाएँ एकत्रित कर भविष्य के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार की जाए।